scriptमहापौर और सभापति ने इन 11 ट्रेनों को चलाने डीआरएम को सौंपा मांग पत्र, जताया विरोध | Traing running: Mayor handed demand letter to DRM for running train | Patrika News
कोरीया

महापौर और सभापति ने इन 11 ट्रेनों को चलाने डीआरएम को सौंपा मांग पत्र, जताया विरोध

Train running: रेल सेवा (Rail service) प्रारंभ कराने, चिरमिरी से नागपुर हाल्ट को जोडऩे डीआरएम बिलासपुर (DRM Bilaspur) को सौंपा गया ज्ञापन, 28 फरवरी के बाद रेल सेवा बहाल करने का दिया आश्वासन

कोरीयाFeb 09, 2021 / 11:02 pm

rampravesh vishwakarma

महापौर और सभापति ने इन 11 ट्रेनों को चलाने डीआरएम को सौंपा मांग पत्र, जताया विरोध

Demand letter gave to DRM

चिरमिरी. महापौर कंचन जायसवाल, सभापति गायत्री बिरहा सहित जनप्रतिनिधियों ने डीआरएम बिलासपुर को 11 ट्रेन चलाने मांग पत्र सौंपा है। ज्ञापन में कहा कि महामारी कोविड-19 के समय से चिरमिरी से संचालित होने वाली समस्त ट्रेनें आज तक बंद पड़ी हैं।
चिरमिरी रेल्वे स्टेशन से चलने वाली समस्त ट्रेनों को संचालित कराने पिछले कुछ महीने से लगातार आपके समक्ष पत्राचार कर निवेदन किया जा रहा है। बावजूद किसी भी रूप में सुचारू होती नहीं दिख रही है। इधर डीआरएम ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश का हवाला देकर आगामी 28 फरवरी के बाद रेल सेवा को सुचारू करने आश्वासन दिया है।

डीआरएम बिलासपुर सोमवार दोपहर बाद उदलकछार सहित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान ट्रेन चलाने की मांग पर फरवरी के अंत तक संचालित करने आश्वासन दिया गया। महापौर कंचन जायसवाल, सभापती सहित एमआईसी एवं मनोनीत पार्षदों ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के डीआरएम को ज्ञापन देकर विरोध जताया।
ज्ञापन में कहा कि महामारी कोविड-19 के समय से चिरमिरी से संचालित होने वाली समस्त ट्रेनें आज तक बंद पड़ी हैं। चिरमिरी रेल्वे स्टेशन से चलने वाली समस्त ट्रेनों को संचालित कराने पिछले कुछ महीने से लगातार आपके समक्ष पत्राचार कर निवेदन किया जा रहा है। बावजूद किसी भी रूप में सुचारू होती नहीं दिख रही है।
शहर की रेल सेवा बंद होने से आने-जाने वालों को परेशानियां हो रही है। शहर के बीमार लोगों को अपने इलाज कराने में भारी परेशानियों का समाना करना पड़़ रहा है। शहर के प्राइवेट बस संचालकों द्वारा मनमाने रूप में किराया वसूला जा रहा, जो कदापि उचित नहीं है। जिले का एकलौता नगर निगम इस छोटी समस्या से जूझ रहा है। मामले में जल्द रेल सेवा प्रारंभ नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
महापौर ने ज्ञापन में 10 बिंदुओ को अंकित कर रेल प्रबंधन का ध्यान आकर्षित कराया और ट्रेनों को अविलंब संचालित करने की बात रखी है। हालांकि डीआरएम ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश का हवाला देकर आगामी 28 फरवरी के बाद रेल सेवा को सुचारू करने आश्वासन दिया है।

इन ट्रेनों की सूची सौंपी
-चिरमिरी-बिलासपुर, ट्रेन नम्बर 58220
-बिलासपुर-चिरमिरी, ट्रेन नम्बर 58219
-चिरमिरी-चंदिया, ट्रेन नम्बर 58221
-चंदिया-चिरमिरी, ट्रेन नम्बर 58222
– चिरमिरी-रीवा, ट्रेन नम्बर 51754
-रीवा-चिरमिरी, ट्रेन नम्बर 51753
– चिरमिरी-अनूपपुर लोकल।
-अनूपपुर-चिरमिरी लोकल।
-चिरमिरी-कटनी, दमोह, सागर शटल।
– कटनी-चिरमिरी शटल।

Home / Koria / महापौर और सभापति ने इन 11 ट्रेनों को चलाने डीआरएम को सौंपा मांग पत्र, जताया विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो