
Boating by officers
बैकुंठपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम को लेकर घोषित लॉकडाउन अवधि में सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य शर्तों का पालन कराने की जिम्मेदारी प्रशासन व जनप्रतिनिधियों पर है, लेकिन ये ही नियम-कायदे को तोडऩे में लगे हुए हैं। इन दिनों सोशल मीडिया में 2 फोटो जमकर वायरल (Viral photos) हो रही है।
एक तरफ सांसद करीब 50 लोगों से घिरे हैं तो दूसरी ओर 12 सीटर बोट में 15 बड़े प्रशासनिक अफसर बैठे हैं। दोनों फोटो में सोशल डिस्टेंसिंग दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है। क्या कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन का नियम सिर्फ आम जनता पर लागू होता है। (Viral photos)
कोरिया जिले के झुमका बोट क्लब-गार्डन में 12 सीटर नाव में जिले के शीर्ष अफसर सहित कुल 15 लोग बोटिंग करते तस्वीर वायरल (Viral photo) हुई है। बोट में कलक्टर एनएस राठौर, एसपी चंद्रमोहन सिंह, जिला पंचायत सीइओ तुलिका प्रजापति, एसडीएम बैकुंठपुर एएस पैकरा, एसडीएम खडग़वां पीवी खेस, निगम आयुक्त सुमन राज, एसडीओपी मनेंद्रगढ़ कर्ण कुमार उइके, सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो सहित फिशरीज अफसर मौजूद हैं।
वहीं वायरल हुई दूसरी तस्वीर में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल की मौजूदगी में सोमवार को मनेंद्रगढ़ सब्जी मण्डी के पास समस्याएं सुलझाने आयोजित बैठक में सब्जी व्यापारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।
सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद लोग बोले, 35 सीटर सिटी बस में सिर्फ 15 सवारी बैठाने की अनुमति और 12 सीटर नाव में 15 अफसर को बैठाने की अनुमति कैसे मिलने लगी है। (Viral photos)
केंद्र व राज्य सरकार के गाइड लाइन का पालन नहीं
केंद्र-राज्य सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने गाइडलाइन जारी किया है, जिसका पालन करना अनिवार्य है। मामले में अपर कलक्टर सुखनाथ अहिरवार का कहना है कि केंद्र व राज्य सरकार की गाइडलाइन जारी है। झुमका बोट क्लब में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को लेकर फिशरीज अफसर ही बेहतर बता पाएंगे।
कोरिया जिले की अन्य खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Koria News
Published on:
10 Jun 2020 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
