29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video में देखें, कैसे विधायक ने बजाया मांदर और धुन पर डांस करतीं रहीं महिला विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष

हसदेव नदी के उद्गम स्थल पर महाशिवरात्रि पर्व के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे लोग, ग्रामीणों के साथ किया नृत्य

less than 1 minute read
Google source verification
Women MLA dance

MLA dance

सोनहत. कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड के ग्राम मेण्ड्रा में हसदेव नदी के उद्गम स्थल पर महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। वहीं ग्रामीणों ने पारंपरिक लोक परिधान से सज-धज कर सुआ, करमा नृत्य की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में सरगुजा विकास प्राधिकारण के उपाध्यक्ष व भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने मांदर पकड़ा और जमकर बजाया। इस दौरान बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम ग्रामीण महिलाओं का हाथ पकड़कर उनके साथ सुआ नृत्य कर जमकर लुत्फ उठाया।

गौरतलब है कि हसदेव नदी के उद्गम स्थल पर प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना व जलाभिषेक करने हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां लोगों के बीच विधायक गुलाब कमरो, अंबिका सिंहदेव व जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती मरकाम भी पहुंची थीं।

इस दौरान महिला विधायक व जिपं अध्यक्ष ने ग्रामीण महिलाओं के साथ करमा नृत्य किया जबकि वहीं खड़े विधायक गुलाब कमरो ने मांदर पर थाप लगाई।


बड़ी खबरें

View All

कोरीया

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग