
Axe
बैकुंठपुर/बरबसपुर. एक युवक ने गुरुवार की शाम अपनी बहन की बकरी को बेचने की बात बड़े भाई से की। बड़े भाई ने यह कहते हुए उसे मना किया कि बहन की बकरी है, इसलिए ऐसा मत सोचो। इससे नाराज होकर छोटे भाई ने बड़े भाई पर गुलेल से हमला करना शुरु कर दी। इसी बीच अचानक बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से उसके गर्दन पर वार कर दिया।
प्राणघातक हमले में भाई को गिरता देख वह वहां से फरार हो गया। इधर आनन-फानन में उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।
कोरिया जिले के ग्राम पंचायत महाराजपुर निवासी बद पिता रामनाथ (22) ने गुरुवार शाम करीब 7 बजे अपनी बहन की बकरी को बेचने की बात थी। इस दौरान परिवार सहित बड़े भाई ने प्यार से समझाया कि बकरी उसकी बहन की है और किसी भी हाल में नहीं बेचना चाहिए। इससे छोटा भाई गुस्से में आ गया और अपने बड़े भाई को गुलेल से मार रहा था।
छोटे भाई की इस हरकत सेे आक्रोशित बड़े भाई सदन पिता रामनाथ ने अपने पास रखी धारदार कुल्हाड़ी से अचानक उस पर प्राणघातक हमला कर दिया। टांगी के वार से उसके शरीर से काफी मात्रा में खून निकल जाने वे वह वहीं बेहोश होकर गिर गया। इधर वारदात को अंजाम देने के बाद बड़ा भाई मौके से फरार हो गया।
घरवालों ने जब घायल अवस्था में बद को पड़े देखा तो वे उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य मनेंद्रगढ़ ले गए। यहां उपचार के दौरान गंभीर युवक की रात में ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और पंचनामा पश्चात शव का पीएम कराया। शुक्रवार को को उसका शव परिजन को सौंप दिया गया।
मामले में पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में शुरु कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। घटना में छोटे बेटे की मौत से घर में मातम पसर गया है।
Published on:
22 Jun 2018 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
