
Minor girl
पटना. कोरिया जिले के पटना थानांतर्गत ग्राम तेंदुआ की एक महिला अपनी नाबालिग बेटी के साथ ऑटो से घर जा रही थी। रास्ते में वह बेटी के साथ ऑटो से उतर गई और पति को मोबाइल किया। इसी बीच गांव का ही एक युवक अपनी बाइक से वहां पहुंचा। उसने कहा कि वह घर जा रहा है।
महिला ने बेटी को घर तक उसे छोडऩे के लिए कहा। युवक के राजी होने पर महिला ने भरोसा कर बेटी को बाइक में बैठा दिया। युवक रिश्ते में नाबालिग का चाचा लगता था इसलिए शक की कोई गुंजाइश नहीं रही। इधर रास्ते में सूनसान जगह पर युवक ने बाइक रोक दी और नाबालिग को खींचने लगा।
उसने उसके कपड़े भी उतारने की कोशिश की। जब नाबालिग चिल्लाई तो कुछ लोग दौड़े। यह देखकर युवक बाइक लेकर वहां से फरार हो गया। नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक को सूरजपुर जिले के भैयाथान इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
14 जून की शाम पटना थानांतर्गत ग्राम तेंदुआ निवासी एक महिला अपनी नाबालिग बेटी को लेकर बैकुंठपुर से ऑटो में सवार होकर गांव जाने निकली थी। इस दौरान देर शाम तेंदुआ ढाबा के पास ऑटो से उतरी और गांव जाने के लिए अपने पति को बुलाने के लिए फोन करने लगी।
इसी बीच रिश्ते में बच्ची का चाचा लगने वाला आरोपी मुकेश सोनवानी पिता राजाराम सोनवानी निवासी हरिजनपारा तेंदुआ अपनी मोटरसाइकिल से पहुंचा और बच्ची को घर तक छोडऩे की बात कही। आरोपी रिश्ते में बच्ची का चाचा लगता है, इसलिए उसकी मां ने भरोसा कर बच्ची को उसके साथ घर भेज दिया।
रास्ते में एक स्कूल के पास आरोपी लघुशंका करने का बहाना बनाकर बाइक से उतर गया और नाबालिग को स्कूल के पास की गली में खींचने लगा। आरोपी ने उसके कपड़े उतारने के भी प्रयास किए। यह देख नाबालिग जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगी। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर आरोपी वहां से फरार हो गया था।
इसके बाद नाबालिग जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और मां-पिता को घटना की जानकारी दी। मामले में अगले दिन शुक्रवार को बच्ची के पिता ने पटना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।
आरोपी भैयाथान में पकड़ाया, बाइक बरामद
थाना प्रभारी आनंद सोनी ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354(ख),342 भादवि व 8 पॉक्सो एक्ट के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को भैयाथान जाकर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Published on:
16 Jun 2018 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allकोरीया
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
