11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष को सरेआम किया बेइज्जत, कहा- हमारी सत्ता आई तो घर से खींचकर मारूंगा

भाजपा नेत्री के घर के सामने युवक ने किया ऐसा काम, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

2 min read
Google source verification
Jail

Jail

पोड़ी बचरा. कोरिया जिले की भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष के साथ एक युवक ने उनके घर के सामने गाली-गलौज की। जब वहां मौजूद लोगों ने उसे मना किया तो वह और तैश में आ गया। उसने भाजपा नेत्री से कहा कि जिस दिन हमारी सत्ता आ जाएगी, उस दिन तुम्हें घर से खींचकर मारूंगा।

लोगों द्वारा किसी तरह उसे वहां से भगाया गया। इधर भाजपा नेत्री के पति जब घर लौटे तो उन्होंने पूरी बात बताई। इसके बाद पति के साथ वे थाने पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराईं। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


गौरतलब है कि मनोरमा जायसवाल भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष हैं। सोमवार को भाजपा नेत्री कोरिया जिले के बचरापोड़ी थानांतर्गत ग्राम सकरिया स्थित अपने घर के सामने थीं। इसी दौरान गांव का ही शुभम साहू पिता दयाशंकर साहू वहां पहुंचा और उनसे किसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा। यह सुनकर वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

उन्होंने युवक को गाली-गलौज करने से मना किया तो वह और आक्रोशित हो गया। उसने भाजपा नेत्री से कहा कि जिस दिन हमारा सत्ता शासन आएगा, उस दिन तुमको घर से खींचकर मारूंगा। इसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे जैसे-तैसे वहां से भगाया। इधर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोरमा जायसवाल के पति गजाधर जायसवाल किसी काम से बाहर गए थे।

लौटने के बाद भाजपा नेत्री ने पति को सारी बातें बताईं। इसके बाद वह अपने पति के साथ थाने पहुंचीं और युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 151,107, 116 के तहत मामला पंजीबद्ध किया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


पूर्व में भी कर चुका है ऐसी हरकत
ग्रामीणों के बीच ऐसी चर्चा थी कि इसे पहले भी शुभभ द्वारा दो-तीन बार महिला नेत्री के साथ इस तरह की हरकत की जा चुकी है। इस दौरान उसे समझाकर दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद उसने ऐसा किया।