scriptCG News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसा युवक, गंभीर रूप से घायल | Youth burnt after coming in contact with high tension line | Patrika News
कोरीया

CG News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसा युवक, गंभीर रूप से घायल

CG News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक झुलस गया है। युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।

कोरीयाOct 25, 2024 / 05:38 pm

Love Sonkar

CG News
CG News: बाजार में शेड का वेल्डिंग करने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक झुलस गया है। युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: CG News: दुर्गा विसर्जन में हुआ बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार से टकराया डांग… करंट लगने से बच्चे समेत 9 घायल

गौरतलब है कि करंजी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बतरा में स्थित साप्ताहिक बाजार में शेड निर्माण का वेल्डिंग कार्य करने गुरुवार को ग्राम पंचायत र्राइं निवासी 45 वर्षीय श्यामलाल सिंह पिता सोहन सिंह शेड पर चढ़ा था। तभी दोपहर में अचानक 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन की चपेट में अचानक आ जाने युवक की पीठ व शरीर का अन्य हिस्सा झुलस गया।
आग लगने की वजह से युवक का पीठ करीब 40 प्रतिशत झुलस गया है। युवक को तत्काल आसपास लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बतरा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि जहां पर युवक द्वारा वेल्डिंग कार्य किया जा रहा था, उसी के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी थी जिससे युवक करंट की चपेट में आ गया था।

Hindi News / Koria / CG News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसा युवक, गंभीर रूप से घायल

ट्रेंडिंग वीडियो