Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की दो ट्रिप निरस्त, जानें गाड़ी संख्या

Train Cancelled: कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि गाड़ी संख्या 04717 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस अपने प्रारभिक स्टेशन से 8 फरवरी और 15 फरवरी को निरस्त रहेगी।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Feb 08, 2025

रेलवे ने फिर रद्द की 15 ट्रेनें (Photo source- Patrika)

रेलवे ने फिर रद्द की 15 ट्रेनें (Photo source- Patrika)

Indian Railway News: दक्षिण मध्य रेल के सिकंदराबाद मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मंडल के सवाईमाधोपुर, कोटा एवं रामगंजमंडी होकर जाने वाली हिसार-तिरुपति-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 02-02 ट्रिप निरस्त रहेगी।

कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि गाड़ी संख्या 04717 हिसार-तिरुपति एक्सप्रेस अपने प्रारभिक स्टेशन से 8 फरवरी और 15 फरवरी को निरस्त रहेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04718 तिरुपति-हिसार एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 10 फरवरी और 17 फरवरी को निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें : Good News: यात्रियों के लिए आ गई अच्छी खबर, राजस्थान को मिलेगी नई ट्रेनों की सौगात, जिसमें होगी ये 12 हाईटेक सुविधाएं

कोटा-रावतभाटा-बेंगू-सिंगोली-नीमच रेलमार्ग का काम होने का इंतजार

.
राजस्थान और मध्यप्रदेश के 4 जिलों को रेलवे लाइन से जोड़ने वाली कोटा-सिंगोली-नीमच रेललाइन शुरू होने का क्षेत्र के लोग पिछले दस वर्षों से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में रेलवे में इस रेल मार्ग के लिए बजट जारी होता है तो कोटा से चितौड़ होते हुए मध्यप्रदेश के नीमच तक नई रेल लाइन शुरू हो सकेगी।


यह भी पढ़ें : जानें बाबा खाटूश्याम प्रेमियों के लिए कब शुरू होगी ट्रेन, केन्द्र सरकार ने की थी रींगस-खाटूश्यामजी तक रेल चलाने की घोषणा

कोटा-रावतभाटा-बेंगू-सिंगोली-नीमच रेलमार्ग पर ट्रेन संचालन के लिए वर्ष 2014 के रेल बजट में इस नए रेलमार्ग के सर्वे की घोषणा की गई थी। इसके बाद करीब पौने चार वर्ष में इस रेल लाइन का सर्वेक्षण किया गया। इसके बाद सर्वे से संतुष्ट नहीं होने पर इस रूट पर एक बार फिर संशोधित सर्वे शुरू करवाया गया। वर्ष 2017 में एक बार फिर रेलवे लाइन के लिए सर्वे शुरू किया गया, जो वर्ष 2019 में पूरा हुआ। करीब सात करोड़ रुपए से सर्वे का काम किया गया। इसके बाद गत वर्ष इसके फाइनल सर्वे के लिए 5.03 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया, लेकिन फाइनल सर्वे का काम पूरा नहीं हो सका।