7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोटा संभाग में एक दिन में 161 कोरोना पॉजिटिव मिले

कोटा संभाग के चारों जिलों में एक्टिव केस की संख्या 488 पर पहुंच चुकी है। इससे जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। संक्रमण की दर 5.16 प्रतिशत पहुंच गई।

less than 1 minute read
Google source verification
omicron.png

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर, लेकिन पड़ोसी राज्यों ने बढ़ाई चिंता

कोटा. कोरोना ने कोटा संभाग में तेजी से पैर पसार लिया है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में शनिवार को चारों जिले से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। चारों जिलों में कुल 161 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा कोटा में 107 कोरोना मरीज मिले। यह दूसरा दिन है, जब कोरोना ने कोटा में अनचाहा शतक लगाया है। शुक्रवार को भी कोटा में 100 मरीज सामने आए थे। चारों जिलों में एक्टिव केस की संख्या 488 पर पहुंच चुकी है। इससे जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। संक्रमण की दर 5.16 प्रतिशत पहुंच गई। चिकित्सा विभाग ने शुक्रवार को कुल 2075 सैम्पल लिए थे। अच्छी बात यह है कि 16 मरीज रिकवर्ड हो गए हैं। हालांकि संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन उसकी घातकता कम है। बड़ी तादात में मरीज मिलने के बावजूद अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में कमी है। मरीजों को घरों पर ही आइसोलेट कर उपचार किया जा रहा है। चिकित्सा विभाग की टीमें मरीजों के सम्पर्क में आने वालों के सैम्पल ले रही हैं। शहरवासी कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही नहीं बरतें। बाजारों में भीड़ में जानें से बचें, यदि ज्यादा ही जरूरी काम हो तो मास्क का उपयोग करें। हाथों को सेनेटाइज करते रहें।

एक डॉक्टर व 15 बच्चे पॉजिटिव
शहर में एमबीएस अस्पताल के उपाधीक्षक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं शहर में 15 बच्चे भी पॉजिटिव मिले हैं। बोरखेड़ा क्षेत्र में एक स्कूल में शिक्षक पॉजिटिव मिला है।

एक संदिग्ध मरीज की मौत, दस ऑक्सीजन पर
नवीन चिकित्सालय में कोविड संदिग्ध दस मरीज भर्ती हैं। सभी ऑक्सीजन पर हैं। एक मरीज एनआईवी पर है। एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गई।