
loot
कोटा .
नयापुरा थाना क्षेत्र स्थित मणप्पुरम् गोल्ड फाइनेंस में हुई 27 किलो सोना लूट मामले में लुटेरों को फर्जी आईडी से बाइक व मोबाइल सिम बेचने वाले तीन दुकानदारों को पुलिस ने घटना के दो माह बाद बुधवार रात गिरफ्तार किया था। उन्हें गुरुवार को अदालत में पेश करने पर जेल भेज दिया।
Read more:धूमधाम से मनाई जाएगी हनुमान जयंती होगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
एसपी अंशुमान भौमिया ने बताया कि नयापुरा स्थित मणप्पुरम् गोल्ड फाइनेंस से 22 जनवरी को दिन में हथियारबंद लुटेरे 27 किलो सोना लूटकर ले गए थे। इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम बनाई थी।
Read more:नहीं लगवाया है तो लगवा ले वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं तो देनी पड़ेगी पेनल्टी
टीम को अनुसंधान के दौरान पता चला कि लुटेरों ने वारदात में प्रयुक्त ली दो बाइक और मोबाइल सिम कोटा से ही खरीदे थेे। पुलिस ने उनसे पूछताछ की और इसकी पुष्टि होने के बाद उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया था। इन्होंने लुटेरों को रवि नाम की फर्जी आईडी से बाइक व सिम बेची थी। इस मामले में लुटेरों को बाइक बेचने वाले कार बाजार के दुकानदार भिश्ती पाड़ा छावनी निवासी शहाबुद्दीन हुसैन उर्फ शहाबुद्दीन कुरैशी (38) व चंद्रघटा निवासी शोयब हुसैन (22) और मोबाइल व सिम बेचने वाले दुकानदार रंग बिहार कॉलोनी निवासी नरेश सुखवानी (23) को बुधवार रात गिरफ्तार किया गया।
Read more:राजस्थान दिवस :कल राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में बहुरंगी संस्कृति को किया जायेगा साकार
तीनों आरोपितों को गुरुवार को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें 11 अप्रेल तक जेल भेज दिया। नयापुरा थानाधिकारी हरीश भारती ने बताया कि इस मामले में पूर्व में दो आरोपितों गुलाब सिंह व सुशील कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। ये दोनों भी जेल में हैं। इस मामले के मुख्य सरगना मनीष उर्फ रणवीर और उसके साथी अब्दुल इमाम व सद्दाम समेत अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
Published on:
30 Mar 2018 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
