30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona update : कोटा में 527 नए संक्रमित मिले, 2 की मौत

एक पॉजिटिव व दूसरा संदिग्ध

2 min read
Google source verification
Corona update : कोटा में 527 नए संक्रमित मिले, 2 की मौत

Corona update : कोटा में 527 नए संक्रमित मिले, 2 की मौत

कोटा. कोटा जिले में कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ ही मौतों का ग्राफ भी बढऩे लगा है। कोटा जिले में शनिवार को 2733 सैम्पलों की जांच में 527 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। 394 रिकवर हुए हैं। अब 3472 एक्टिव केस हैं। पॉजिटिव रेट 19.28 प्रतिशत रही।


नए अस्पताल में शनिवार को दो रोगियों की उपचार के दौरान मौत हुई। इनमें पॉजिटिव व दूसरा संदिग्ध रोगी था। कोटा जिले में बीते 3 दिन में 4 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।

नए अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि नए अस्पताल में महावीर नगर विस्तार योजना निवासी 75 वर्षीय एक पॉजिटिव रोगी की मौत हुई है, जबकि दूसरी संदिग्ध महिला रोगी की मौत हुई है।

श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद जांगिड़ ने बताया कि महावीर नगर निवासी बुजुर्ग रोगी 18 जनवरी को भर्ती हुआ था। उन्हें बाइलिट्रेल न्यूमोनिया था। स्थिति गंभीर थी। हाई फ्लो ऑक्सीजन पर थे। उन्हें हृदय की समस्या भी थी। उपचार के दौरान उनकी मौत हुई है।


अस्पताल में 24 रोगी भर्ती

नए अस्पताल में कुल 24 रोगी भर्ती हैं। इनमें से 11 पॉजिटिव है। 9 नेगेटिव है। 4 सस्पेक्टेड है। 8 ऑक्सीजन पर है।


तीन डॉक्टर पॉजिटिव आए
रिपोर्ट में विज्ञान नगर, शॉपिंग सेंटर व उद्योग नगर से तीन डॉक्टर पॉजिटिव मिले हैं। रामगंजमंडी से 21 व सुल्तानपुर से 2 रोगी पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा बारां में 94, बूंदी में 83 व झालावाड़ जिले में 179 नए कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले है।

रामगंजमंडी में 21 कोरोना संक्रमित सामने आए

रामगंजमंडी. राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय में शुक्रवार को हुई जांच में रामगंजमंडी नगर, खैराबाद, कुंभकोट के 21 रोगी कोरोना संक्रमित मिले है। खैराबाद में दो, कुंभकोट का एक जना संक्रमित पाया गया। रामगंजमंडी के सुविधा नगर में एक परिवार के तीन जने कोरोना पॉजिटिव आए है। आनंद विहार में दो, धाकड़ कॉलोनी, बाजार नं 1, बाजार नं 6, बाजार नं 7, बाजार नं 4, भीमशंकर कॉलोनी, वृंद्धावन कॉलोनी, रोसली गांव, रोसली रोड, लक्ष्मीनगर, छगनजी की बाड़ी, शहीद पन्नालाल चौराहे पर एक संक्रमित रिपोर्ट में आया है। रामगंजमंडी उपखंड में पूर्व में 120 कोरोना संक्रमित मिल चुके है जो होम आईसोलेशन में है।