
कोटा .
सुभाष जयंती पर विवेकानंद स्कूल महावीर नगर तृतीय की ओर से पथ संचलन निकाला गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश शर्मा ने बताया कि सुबह स्कूल से पथ संचलन प्रारंभ हुआ, इसमें छात्र मधुर बैण्ड की ध्वनि के साथ कदम मिलाकर चल रहे थे। पथ संचलन का लोगों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया।
संचलन घटोत्कच चौराहा, एलबीएस स्कूल मार्ग से श्रीराम सर्किल, मीरा मार्केट, महावीर नगर तृतीय चौराहा होते हुए विद्यालय में सम्पन्न हुआ।
यहां मुख्य अतिथि व प्रधानाचार्य ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण किया। विद्या भारती शिक्षा संस्थान के जिला सचिव कृष्णमुरारी शर्मा ने नेताजी के जीवन के दृष्टांत सुनाए। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से सुभाष सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए व जरूरतमंदों को भोजन करवाया। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप माथुर ने बताया कि महासभा के युवा जिला अध्यक्ष मयूर सक्सेना व अन्य पदाधिकारी व समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने अलग अलग जगहों पर जरूरतमंदों को भोजन करवाया।
कई लोग मौजूद रहे
कार्यक्रम में समाज के नरेश भटनागर, सुनील भटनागर, संभागीय मंहामत्री विवेक श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष नीरज कुलश्रेष्ठ समेत कई लोग मौजूद रहे। सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में महावीर नगर तृतीय में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें समिति के समन्वयक पंकज मेहता ने कहा, बोस ने आजादी की लड़ाई के लिए युवाओं में नए उत्साह का संचार किया और देश के लिए त्याग किया। उनके आदर्शों पर चलें।
81 यूनिट रक्त एकत्र
बंगाली समाज नवयुवक मंडल की ओर से विज्ञान नगर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 81 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस मौके पर पार्षद गिरिराज महावर, डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता, भुवनेश गुप्ता सहित कई जने मौजूद रहे।
Updated on:
24 Jan 2018 05:39 pm
Published on:
24 Jan 2018 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
