
A man fall down from Train is Serious
कोटा . चम्बल पुलिया के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक शनिवार रात्रि को घायल अवस्था में मिला। जिसे एमबीएस में भर्ती कराया गया है। आरपीएफ पुलिस ने बताया कि शनिवार रात्रि 10.30 बजे रेलवे ट्रैक के पास कंट्रोल से एक व्यक्ति के पड़े होने की सूचना मिली। इस पर जाकर देखा तो एक युवक गंभीर अवस्था में ट्रैक पर पड़ा था। आरपीएफ ने 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर है। युवक की पहचान दीगोद निवासी रामलाल के रूप में हुई है। जिसकी उम्र 29 वर्ष है।
पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी गई। एमबीएस अस्पताल कोटा पहुंचे घायल के छोटे भाई कहैन्या ने बताया कि रामलाल घर से दिल्ली के लिए काम के सिलसिले से शनिवार को ही रवाना हुआ था और उनकी शाम करीब सात बजे उससे बात भी हुई थी। उसका कहना था कि उसकी जेब से मोबाइल के अलावा कुछ नहीं मिला जबकि घर से वह कुछ रुपए और अन्य सामान लेकर निकला था। मामले की पुलिस जांच कर रही है।
इधर, बीमारी से परेशान युवक ने तालाब में कूद दी जान
रामपुरा थाना क्षेत्र में कुछ समय से बीमार चल रहे लाडपुरा तमोली पाड़ा निवासी राजकुमार महावर (22) पुत्र मोडूलाल ने शनिवार देर रात किशोरसागर तालाब में कूदकर जान दे दी। एएसआई लटूर लाल ने बताया कि रात करीब 1.30 बजे किशोर सागर में डेड बॉडी मिली थी, जिसकी पूर्व में गुमशुदगी दर्ज थी।
राजकुमार के परिजनों ने बताया कि उसे डेंगू हो गया था जिसका उपचार न्यू मेडिकल कॉलेज में करा दिया था। अस्पताल से छुट्टी होने के बाद घर पर आया, लेकिन उसके सिर में दर्द रहने लगा था। वह मानसिक रोग से भी पीडि़त था। राजकुमार एकलौता पुत्र था। पिता आरएसीबी से रिटार्यड हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
एक घंटे तक नहीं आई एम्बुलेंस
मृतक के पड़ौसियों ने बताया कि शव मिलने के बाद एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन करीब एक घंटे तक मौके पर नहीं पंहुची जिसके चलते लंबे समय तक डेडबॉडी सड़क पर ही पड़ी रही। इसके बाद कुछ लोग एमबीएस अस्पताल गए और एम्बुलेंस लेकर आए।
Published on:
05 Nov 2017 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
