16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ACB की कार्रवाई : महिला सहायक वनपाल गिरफ्तार, एक दिन पहले रेंजर और सहायक वनपाल हुए थे गिरफ्तार

रावतभाटा उपखण्ड के बोराव रेंज में कोटा एसीबी की स्पेशल यूनिट ने सोमवार को वन विभाग के रेंजर और सहायक वनपाल को पकड़ने के बाद मंगलवार को महिला सहायक वनपाल को भी गिरफ्तार कर लिया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

kamlesh sharma

Mar 25, 2025

कोटा एसीबी की टीम कार्रवाई करते हुए

रावतभाटा। रावतभाटा उपखण्ड के बोराव रेंज में कोटा एसीबी की स्पेशल यूनिट ने सोमवार को वन विभाग के रेंजर और सहायक वनपाल को पकड़ने के बाद मंगलवार को महिला सहायक वनपाल को भी गिरफ्तार कर लिया। महिला सहायक का भी इस रिश्वत राशि में 2 प्रतिशत का कमीशन था। तीनों को चित्तौड़गढ़ एसीबी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 8 अप्रेल तक उन्हें जेल भेज दिया। तीनों मिलकर अलग-अलग तरह से रिश्वत लेते थे। यहां तक कि नकली फर्म के जरिए ठेके भी लेते थे।

एसीबी ब्यूरो कोटा (स्पेशल टीम) के एएसपी मुकुल शर्मा ने बताया कि परिवादी से रिश्वत मांगने के बाद सहायक वनपाल राजेंद्र मीणा ने 50 हजार रुपए सत्यापन के दौरान ही ले लिए थे। बाकी राशि भी रावतभाटा में ही दी जानी थी, लेकिन अचानक रेंजर और सहायक वनपाल ने स्थान बदल कर डीएफओ ऑफिस में लेना तय किया। इसलिए कार्रवाई में भी समय लग गया।

चित्तौड़गढ़ हेडक्वार्टर में बोराव रेंजर राजेंद्र चौधरी और लोटयाना नाका के सहायक वनपाल राजेंद्र मीणा को पकड़ा गया। जबकि महिला सहायक वनपाल पुष्पा राणावत बोराव में थी। जहां टीम को भेजकर महिला को डिटेन कर लाया गया। पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। महिला सहायक वनपाल ने भी दो प्रतिशत की मांग की थी। उसके नाम से भी पैकेट रखा हुआ था।

यह भी पढ़ें : वनरक्षक पेपर लीक मामले में एसओजी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व कांग्रेसी पार्षद गिरफ्तार

अलग-अलग तरह से लेते थे रुपए

रेंजर पहले मंगलवाड़ और निंबाहेड़ा रेंज में रह चुका है। अभी दो तीन महीने पहले ही रावतभाटा के बोराव में ट्रांसफर हुआ था। यहां वन विभाग की जमीन पर नरेगा मजदूरों से गड्ढे करवाए जाते थे। लेकिन रेंजर जेसीबी के जरिए गड्ढे करवाता था। इसने फर्जी फर्म बनाकर गड्ढे करने का कॉन्ट्रैक्ट भी ले रखा था। फिर एक्स्ट्रा गड्ढे करके असली ठेकेदार के मजदूरों से काम करवाकर ठेकेदार से भी रुपए ऐंठ लेता। फिर कई जगहों पर जेसीबी से गड्ढे करके उसका भी बिल उठा लेता।

मजदूरों ने भी की थी शिकायत

बोराव रेंज में तीन अलग-अलग जगहों पर 7-7 लाख के काम हुए थे। कुल 21 लाख के काम के बिल बनाने की एवज में रेंजर 20 प्रतिशत (4.20 लाख) मांग रहा था। जबकि सहायक वनपाल 2 प्रतिशत (14-14 हजार) की डिमांड कर रहे थे।