24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत के गड्ढे में जिंदगी पलटी, अधूरे रह गए सपने

बूंदी. हिण्डोली थाना क्षेत्र के सथूर के निकट ढाकणी मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर बुधवार को एक पिकअप गाय को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर गड्ढे में गिरने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई व दो गंभीर घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Aug 12, 2020

मौत के गड्ढे में जिंदगी पलटी, अधूरे रह गए सपने

गाय को बचाने के चक्कर में पिकअप पलटी, एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल

बूंदी. हिण्डोली थाना क्षेत्र के सथूर के निकट ढाकणी मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर बुधवार को एक पिकअप गाय को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर गड्ढे में गिरने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई व दो गंभीर घायल हो गए।

read more : कोरोना जांच की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ा युवक

पुलिस ने बताया कि बीकानेर ( Bikaner )जिले के नौखा उरसर निवासी कैलाश विश्नोई (26), भाई सीताराम (21), राजेंद्र सिंह चारण (56) व विनोद चारों एक पिकअप में कोटा से सामान भरकर बीकानेर जा रहे थे। तभी ढाकणी मोड पर एक गाय पिकअप के सामने आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में चालक संतुलन खो बैठा एवं पिकअप गड्ढे में चली गई और पांच पलटी खा गई। हादसे में पिकअप में सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। विनोद बच गया।

पुलिस ने बताया कि तीनों घायलों को उपचार के लिए बूंदी चिकित्सालय भर्ती करवाया, जहां पर कैलाश ने दम तोड़ दिया। वहीं मृतक का भाई सीताराम की स्थिति गंभीर होने से कोटा रैफर कर दिया। चारण का ट्रोमा वार्ड में उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि कैलाश कोटा में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह सामान लेकर भाई के साथ गांव जा रहा था। रास्ते में हादसा ( road accident )हो गया।