
कोटा. नयापुरा थाने में रविवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां गिरफ्तार मोबाइल लूट का आरोपी जांच में कोरोना संक्रमित निकला। पुलिस उसे शनिवार को प्रॉडक्शन वारंट पर कोटा जेल से लाई थी। ऐसे में अब जेल में भी कोरोना को लेकर हड़कंप मच गया है।
थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि मोबाइल लूट के मामले में पुलिस अनंतपुरा निवासी 20 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाई थी। जहां से उसे न्यायालय में पेश करने से पहले उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया। जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया। इस पर पुलिस ने चिकित्सा विभाग के सहयोग से उसे मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती करवाया, जहां उसका उपचार शुरू कर दिया गया है। इसके बाद पुलिस ने थाने की बैरक समेत पूरे थाने का सेनेटाइजेशन करवाया। इसके अलावा उसके संपर्क में आए पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच भी करवाई गई। फिलहाल किसी पुलिसकर्मी को क्वारंटाइन नहीं किया गया है।
Published on:
19 Jul 2020 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
