10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कच्छे बनियान में आए थे नकाबपोश, बल्ले से सिर व पैर पर वार कर लूटे थे जेवरात, एक को सजा चार फरार

करीब डेढ़ साल पहले राजस्थान की एक बड़ी कम्पनी के वाइस प्रेसीडेंट दम्पती के घर में नकाबपोशाें ने डकैती डाली थी।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Oct 25, 2017

Accused of Robbery Sentence to 7 Year Prison

कोटा . सीमलिया थाना क्षेत्र में करीब डेढ़ साल पहले सीएफसीएल गढ़ेपान फैक्ट्री परिसर में दम्पती के घर डकैती डालने के चर्चित मामले में महिला उत्पीडऩ क्रम एक अदालत ने बुधवार को एक आरोपित को 7 साल कठोर कैद की सजा सुनाई। इस मामले में अभी 4 आरोपित फरार हैं।

Read More: स्मार्टफोन से कीजिए दुनिया अपनी मुट्ठी में, कार व होम अप्लायंसेज पर ऐसे करे कंट्रोल

वाइस प्रेसीडेंट उपेन्द्र सिंह ने 15 मई 2016 को तलवंडी स्थित निजी अस्पताल में पुलिस को पर्चा बयान दिया था। इसमें कहा था कि देर रात 3 बजे फैक्ट्री परिसर स्थित कॉलोनी में उनके घर सामान गिरने की आवाज आई। वो उठकर कमरे से बाहर गए तो वहां कच्छा बनियान पहने 4-5 नकाबपोश खड़े थे। इनमें से एक ने पहले उनके सिर व पैर में बैसबॉल के बल्ले से वार किया, इससे वो नीचे गिर गए।

Read More: Video: ये लोग जिंदा रख रहें हैं भारतीय संस्कृति को वरना आज के बच्चे तो चार पीढिय़ों के नाम भी नहीं बता सकते

शोर सुनकर उनकी पत्नी आई तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद हमलावर उनके गले से सोने की चेन, चूडिय़ा और घर से चांदी के अन्य सामान लूटकर ले गए। शोर सुनकर कॉलोनी के लोग आए। उन्होंने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने रिपोर्ट पर पारदी गिरोह के 5 आरोपितों के खिलाफ डकैती का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने 30 मई को मध्यप्रदेश के गुना जिले के धरनावदा स्थित खेजड़ाचक निवासी शारो उर्फ शाहरुख को गिरफ्तार किया था।

Read More: गंदगी व कबाड़ देख नाराज हुए कलक्टर.... देखिए तस्वीरें

विशिष्ट लोक अभियोजक नित्येन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस मामले में 4 अन्य आरोपितों परसराम, युवराज, अक्षय व शहजादी के खिलाफ फरारी में ही चालान पेश किया था। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 19 गवाहों के बयान दर्ज करवाए गए। अदालत ने शाहरुख को दोषी मानते हुए मारपीट व डकैती में 7 साल कठोर कैद व 1500 रुपए जुर्माने से दंडित किया, जबकि 4 अन्य आरोपित के खिलाफ मामला लम्बित रखा है।

Read More: चलती ट्रेन में लगी आग, धूं-धूं कर जल गया इंजन

अपराधियों के मन में भय रहे
महिला उत्पीडऩ क्रम एक अदालत के विशिष्ट न्यायाधीश मनीष अग्रवाल ने फैसले में टिप्पणी करते हुए लिखा कि आरोपित द्वारा किया गया अपराध काफी गम्भीर प्रकृति का है। ऐसे अपराधियों को कानून की नजर में उचित दंड दिया जाना चाहिए। इससे अपराध करने वालों के मन में भय व्याप्त हो और ऐसे अपराधियों की वृद्धि नहीं हो।