
Illegal Weapons: देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी गिरफ्तार
Illegal Weapons: कोटा. किशोरपुरा थाना पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तर किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया।
थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी व धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को एएसआई सुरेन्द्र सिंह मय जाप्ता चम्बल गार्डन रोड पर गश्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि डाल्फिन पार्क के पास एक युवक अवैध हथियार के साथ खड़ा है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर संदिग्ध युवक की तलाशी ली तो उसके पास एक अवैध देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस मिला। पुलिस ने हथियार व कारतूस जब्त कर आरोपी प्रेमनगर पावर हाउस की बाउंड्री के पीछे निवासी कौशल बैरागी उर्फ मोनू (36) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया की आरोपी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 9 आपराधिक मामले दर्ज है।
सट्टा खेलते 15 आरोपी गिरफ्तार, 29 मोबाइल बरामद
गुमानपुरा थाना पुलिस ने जुआ, सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सट्टा खेलते 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 29 मोबाइल व 29980 रुपए सट्टा राशि बरामद की है। थानाधिकारी लखनलाल मीणा ने बताया कि पुलिस ने छावनी भिश्तीपाड़ा घेरवाले बाबा के पास दबिश देकर सट्टे की खाइवाली व लगाई वाली करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 29 मोबाइल फोन, सट्टा उपकरण व सट्टा राशि बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में वक्फनगर निवासी तारिक (45), तालिब हुसैन (23) व मोहम्मद शफी (44), किशोरपुरा निवासी मोहम्मद आरिफ (29), मोहम्मद नदीम (26), मोहम्मद रफीक (35), इसराउलहक (46), महावीर यादव (31) व शाकिर हुसैन (32), छावनी निवासी फरहान हुसैन (23), दीपक सोनी (32) व मोहम्मद हुसैन (23), नयापुरा नेहरू कालोनी निवासी अनवर हुसैन (32), गोबरिया बावड़ी निवासी नरेश राव (22) व गुमानपुरा थाना क्षेत्र में जामा मस्जिद के पास निवासी इमरान हुसैन (26) शामिल है।
Published on:
09 Feb 2022 05:41 pm
