
Cricket Betting Revealed: क्रिकेट सट्टे का खुलासा, 5 करोड़ से ज्यादा का हिसाब किताब मिला
Cricket Betting Revealed: कोटा. आरकेपुरम थाना पुलिस ने बुधवार देर रात क्रिकेट सट्टे का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल, 2 लेपटॉप सहित 5 करोड़ 70 लाख रुपए का हिसाब किताब मिला है।
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि स्वामी विवेकानन्द नगर व आरकेपुरम में क्रिकेट पर बड़े पैमाने पर सट्टा लगाया जा रहा है। इस पर एएसपी प्रवीण जैन के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक मुकुल शर्मा व थानाधिकारी अनिल जोशी की टीम ने स्वामी विवेकानन्द नगर में देर रात दबिश देकर बजरंग नगर निवासी जयप्रकाश अरोड़ा (45), कुन्हाड़ी दुर्गानगर निवासी रवि कुमार सिंधी (38) व विज्ञाननगर थाना क्षेत्र के गणेश नगर निवासी कुलदीप मीणा (42) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल व 2 लेपटॉप जब्त किए है। लेपटॉप चैक करने पर करीब 5 करोड़ 70 लाख का हिसाब किताब मिला है। सट्टे का यह हिसाब किताब 9 जनवरी से 9 फरवरी के बीच का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को चकमा देने के लिए जगह बदले रहते थे
थानाधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए थाना क्षेत्र व जिला बदल-बदल कर सट्टा खेलते व खिलाते थे। अभी ये आरकेपुरम क्षेत्र में सट्टे का काम शुरू किया था। इससे पहले बूंदी जिले के तालेड़ा में सट्टा खेलने का काम करते थे।
Published on:
10 Feb 2022 06:01 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
