
कोटा .
महावीर नगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाश मंगलवार शाम को सब्जी लेने गई महिला का पर्स छीनकर ले गए। पर्स में मोबाइल व नकदी थी। महिला के साथ रिपोर्ट कराने थाने गए हॉस्टल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ने एएसआई पर उनकी सही ढंग से सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।
हॉस्टल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मनीष जैन ने बताया कि गुजरात के नादिया निवासी शीतल माहेश्वरी यहां परिजात कॉलोनी स्थित उनके मकान में किराए से रहकर अपने बेटे को कोचिंग करवा रही हैं। वे बेटी के साथ शाम करीब 6.30 बजे महावीर नगर तृतीय सब्जीमंडी गईं थी। उसी समय बाइक सवार दो जने उनके हाथ से पर्स छीनकर ले गए। इससे वे घबरा गईं और घर आकर उन्हें जानकारी दी। पर्स में मोबाइल, एटीएम व के्रडिट कार्ड सहित लगभग 2 हजार रुपए थे।
जैन ने बताया कि वे अपनी बुजुर्ग मां, शीतल माहेश्वरी और उनकी बेटी के साथ रिपोर्ट लेकर महावीर नगर थाने गए। वहां एएसआई सम्पतराज को रिपोर्ट लिखने को कहा तो उन्होंने सही ढंग से सुनवाई नहीं। जैन ने एएसआई पर उनसे अभद्रता करने का भी आरोप लगाया।
इधर एएसआई सम्पत राज ने बताया कि महिला के साथ आए व्यक्ति पहले उनकी रिपोर्ट लिखने को कह रहे थे। जबकि वहां पहले से ही कई लोग थे। उनका काम करने के बाद रिपोर्ट लेने व कुछ देर बैठने की बात कही। लेकिन वे रिपोर्ट फेंक कर चले गए। पुलिस टीम रवाना कर बदमाशों की तलाश करवाई जा रही है।
ठगी प्रकरण में पांच दिन और बढ़ाई रिमांड अवधि
विज्ञान नगर थाना इलाके में फर्जी इंशोरेंस कर्मचारी बन लोगों से लाखों रूपए की ठगी करने वाले आरोपितों की कोर्ट ने रिमांड अवधि पांच दिन और बढ़ा दी है। विज्ञान नगर थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि तीनों आरोपितों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया था।
Updated on:
03 Jan 2018 09:09 pm
Published on:
03 Jan 2018 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
