26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: राजस्थान से बिहार जाने वाली ये ट्रेन अब इस स्टेशन पर भी ठहरेगी

Good News: रेलवे ने श्रावणी मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा होकर जाने वाली गाड़ी भागलपुर-अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का दोनों दिशाओं में सुल्तानगंज स्टेशन पर 31 अगस्त तक दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Santosh Trivedi

Jul 17, 2023

Aii Bgp Express 13424 Ajmer Junction to Bhagalpur

बारिश न रोक दे रेल गाड़ी के पहिए... एसईसीआर के श्रमवीर कर रहे ऐसा काम

Good News: रेलवे ने श्रावणी मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा होकर जाने वाली गाड़ी भागलपुर-अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का दोनों दिशाओं में सुल्तानगंज स्टेशन पर 31 अगस्त तक दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है।

कोटा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या-13423 भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस सुल्तानगंज स्टेशन पर दोपहर 1.43 बजे आगमन एवं 1.45 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या-13424 अजमेर-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस सुल्तानगंज स्टेशन पर दोपहर 2.08 बजे आगमन एवं 2.10 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें : चूहे खोद रहे रेलवे ट्रैक की जमीन, कभी भी धंस सकती है पटरियां, हो सकता है बड़ा हादसा

सावन में भक्त भोलेनाथ के भक्त जलाभिषेक करने के लिए देवघर स्थित बैजनाथ धाम जाते हैं। काफी श्रद्धालु ऐसे भी होते हैं जो ट्रेनों के माध्यम से सुल्तानगंज तक पहुंचते हैं। ऐसे यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने सुल्तानगंज स्टेशन पर ऐसे कई ट्रेनों के ठहराव दिए जाने का फैसला किया है। पौराणिक कथाओं के अनुसार सबसे पहले भगवान श्रीराम ने सुल्तानगंज से जल भरकर देवघर तक की यात्रा की थी। इसके बाद से ही यहां से देवघर जल ले जाने के परंपरा की शुरुआत हुई।