
कोटा . अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की ओर से 26 व 27 मई को ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) प्रवेश परीक्षा होगी। परीक्षा के ई-प्रवेश पत्र एम्स वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। राजस्थान में 9 शहरों जयपुर, कोटा, जोधपुर , अजमेर , अलवर, उदयपुर , बीकानेर , सीकर, श्रीगंगानगर में एम्स के ऑनलाइन परीक्षा केंद्र होंगे।
AIIMS में इस वर्ष 3.75 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्टे्रशन कराया है। परीक्षार्थी 29 राज्यों के 155 शहरों में ऑनलाइन परीक्षा देंगे। सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे, दोपहर 3 से शाम 6.30 बजे तक दो चरणों में परीक्षा होगी।
रहेगी नेगेटिव मार्किंग
200 अंकों के पेपर में फि जिक्स, कैमिस्टी व बायोलॉजी के 60-60 प्रश्न, जनरल नॉलेज, एप्टीट्यूड व लॉजिकल थिंकिंग के 10-10 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक की नेगेटिव मार्र्किंग की जाएगी। अधिसूचना के अनुसार, 18 जून को एम्स का रिजल्ट घोषित होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया 3 जुलाई से 27 सितंबर तक चलेगी।
इस वर्ष 807 सीटों पर मुकाबला
इस वर्ष नागपुर व गुंटूर में दो एम्स खुलने से 100 सीटें बढ़ गई हैं। देश के 9 एम्स संस्थानों में एमबीबीएस की कुल 807 सीटें हैं। एम्स की 80० सीटों पर नियमानुसार रिजर्वेशन होने से सामान्य वर्ग को 450 सीटें, ओबीसी को 243, एससी को 135, एसटी को 72, सभी कैटेगरी में 3 प्रतिशत सीटों पर दिव्यांग को एडमिशन मिलेंगे। एम्स नई दिल्ली में 7 सीटें विदेशी स्टूडेंट के लिए होंगी।
इसलिए सबसे कठिन है एम्स
AIIMS UG में 807 एमबीबीएस की सीटों के लिए 3.75 लाख परीक्षार्थी पेपर देंगे, जबकि आईआईटी की 11,509 सीटों के लिए 1.60 लाख विद्यार्थी मैदान में होंगे। पहली बार दोनों कठिन प्रवेश परीक्षाएं ऑनलाइन हो रही हैं।
केवल 2 फ़ीसदी होंगे क्वालिफाई
गत वर्ष एम्स-यूजी में 2.84 लाख परीक्षार्थियों में से केवल 4,905 विद्यार्थी ( 1.72 फ़ीसदी ) क्वालिफाई हुए थे। इससे पहले 2016 में 1.89 लाख में से 7137 ( 3.77 फ़ीसदी ) क्वालिफाई हुए। इस वर्ष 3.75 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रजिस्टे्रशन कराया। इसमें से करीब 3 लाख स्टूडेंट 807 सीटों के लिए पेपर देंगे। परीक्षार्थियों की संख्या बढऩे से सीटों के अनुपात में 4 गुना विद्यार्थियों (करीब 6000) को क्वालिफ ाई घोषित किया जाएगा, लेकिन इनमें से लगभग 2 हजार को ही कैटेगरी व रैंक के अनुसार ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग लेने का मौका मिल सकेगा।
न्यूनतम कटऑफ अनिवार्य
सामान्य - 50 प्रतिशत
ओबीसी - 45 प्रतिशत
एससी, एसटी - 40 प्रतिशत
2017 में रही कटऑफ
वर्ग कटऑफ (परसेंटाइल में)
सामान्य 99.0014
ओबीसी 97.4205
एससी, एसटी 94.1220
Published on:
13 May 2018 09:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
