31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2020 में नहीं आयोजित होगी एम्स व जिपमेर परीक्षा,अब ये होगी नई व्यवस्था

विद्यार्थियों को तीन अलग-अलग परीक्षा की जगह एक कॉमन परीक्षा की तैयारी करनी होगी, अब नीट यूजी के माध्यम से ही मिलेगा प्रवेश

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Rajesh Tripathi

Oct 04, 2019

2020 में नहीं आयोजित होगी एम्स व जिपमेर परीक्षा,अब ये होगी नई व्यवस्था

2020 में नहीं आयोजित होगी एम्स व जिपमेर परीक्षा,अब ये होगी नई व्यवस्था

कोटा. देश की सबसे कठिन मेडिकल प्रवेश परीक्षा एम्स तथा जिपमेर वर्ष 2020 में नहीं होगी। अब एम्स व जिपमेर कॉलेजों में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2020 के माध्यम से ही विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवद्र्धन ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। जल्द ही इस बारे में नोटिफि केशन जारी कर दिया जाएगा। यह निर्णय विद्यार्थियों के लिए राहत भरा रहेगा, क्योंकि अभी तक विद्यार्थियों को तीनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग तैयारी करनी होती थी। अब एम्स, जिपमेर के अलावा अन्य मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए एक ही कॉमन परीक्षा नीट-यूजी निर्धारित कर दी गई है। पूर्व में एम्स में परीक्षा पैटर्न में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेशचंस, जिसमें असरशन रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, लॉजिकल रीजनिंग आती थी। इसी प्रकार जिपमेर परीक्षा पैटर्न में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेशचंस, जिसमें लॉजिकल रीजनिंग व जनरल इंग्लिश आती थी। इस कारण इन परीक्षाओं की विद्यार्थियों को अलग-अलग तैयारी करनी होती थी।


कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमिशन की गाइडलाइन के अनुसार एकल प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित थी। इसे ध्यान में रखते हुए अब नया प्रावधान लागू किया जा रहा है। अब नीट परीक्षा के बाद एम्स, जिपमेर एवं अन्य मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए सिंगल काउंसलिंग प्रक्रिया होगी। नीट परीक्षा में टॉप रैंक प्राप्त विद्यार्थी प्राथमिकता के आधार पर अपनी इच्छा से कॉलेज का चयन कर सकेंगे।

नीट यूजी 3 मई को

नीट यूजी 2020 परीक्षा 3 मई को प्रस्तावित है। इस परीक्षा से मेडिकल, डेंटल, आयुर्वेद, होम्योपैथ, यूनानी, योग एवं सिद्धा के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है। वर्तमान में देशभर में 540 एलोपैथिक मेडिकल कॉलेजों में 76978 एमबीबीएस सीटें हैं। इसी प्रकार 313 डेंटल कॉलेजों में 26949 बीडीएस सीटें हैं। इसके अलावा 15 एम्स पूरे देशभर में संचालित हैं।