
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) ने गुरुवार को एमबीबीएस ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। जेईई-एडवांस के बाद एम्स के परीक्षा परिणामों में भी कोटा छाया रहा। ऑल इंडिया फस्र्ट रैंक पर कोटा कोचिंग की छात्रा निशिथा ने कब्जा किया है। अब तक के इतिहास में पहली बार किसी छात्रा ने ऑल इंडिया में टॉप किया।
कोटा कोचिंग की स्टूडेंट् निशिथा ने अखिल भारतीय स्तर पर पहली रैंक हासिल कर कोटा का मान बढ़ाया है। वहीं टॉप-10 में से 10 टॉपर्स कोटा के हैं। एम्स एमबीबीएस 2017 की प्रवेश परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में देश भर के विभिन्न केन्द्रों पर 28 मई को हुआ था, जिसमें करीब दो लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
अभ्यर्थी परीक्षा का परिणाम एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा इसकी 6 अन्य वेबसाइटों पर देख सकते हैं। इस परीक्षा का अयोजन सात एम्स में एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश के लिए किए जाता है। जिसमें सफल अभ्यर्थियों को एम्स दिल्ली, पटना, भोपाल, भुवनेश्वर, रिषिकेश और रायपुर के मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए किया जाता है।
रिजल्ट के आद अब एम्स में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग तीन जुलाई से शुरू होगी। काउंसिलिंग तीन राउंड में होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को इस वर्ष ओपन राउंड का मौका भी मिलेगा। यह ओपन राउंड की काउंसिलिंग पहले, दूसरे व तीसरे राउंड के बाद बची हुई सीटों के लिए की जाएगी।
Published on:
15 Jun 2017 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
