10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका स्टिंगः हैंगिंग ब्रिज चालू होते ही हाईवे पर फिर से गुलजार अवैध बीयर बार

हाईकोर्ट की पाबंदी के बावजूद कोटा में हाईवे पर खुलेआम शराब परोसी जा रही है। अवैध रूप से कई बीयर बार भी खुल गए हैं।

3 min read
Google source verification
Kota Hotels, Lodge In Kota, Hotels in Kota, Beer Bar in Kota, Illegal sale of Alcohol in Kota, Illegal sale of Alcohol In Rajasthan, Excise Department Rajasthan, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika News, Kota News

Alcohol is being sold illegally in Kota Hotels

हाईकोर्ट की पाबंदी के बावजूद कोटा में नेशनल हाईवे पर अवैध बीयर बार खोलने की होड़ मच गई है। नेशनल हाईवे पर 500 मीटर के दायरे में खुले शराब ठेके और बीयर बार बंद कराने के हाईकोर्ट के आदेश जारी करने के बाद 1 अप्रेल को आबकारी विभाग ने सभी ठेके बंद करा दिए थे, लेकिन हैंगिंग ब्रिज चालू होते ही नेशनल हाईवे पर फिर से अवैध बीयर बार गुलजार होने लगे हैं।







कोटा को हैंगिंग ब्रिज की सौगात के साथ ही अवैध बीयर बार का तोहफा मुफ्त में मिल गया। हैंगिंग ब्रिज शुरू होने के साथ ही शहर के बीच से गुजर रहे हाई-वे पर होटल संचालकों ने अवैध बीयर बार खोल डाले हैं। इसके लिए इन्होंने आबकारी विभाग से लाइसेंस लेने तक की जरूरत नहीं समझी। होटलों में आने वाले लोगों को 24 घंटे यहीं बैठाकर खुलेआम शराब परोसी जा रही है। बस जरूरत है कि पीने के शौकीन एक बार होटल पहुंचकर वेटर की मनुहार शुरू कर दे। इसके बाद तो मनचाही शराब मुहैया करा दी जाती है। पत्रिका ने शुक्रवार को जब इन होटलों की पड़ताल की तो अवैध बीयर बार चलाने का खुलासा हुआ।

Read More: आरटीडीसी होटल में लगी आग, गोदाम हुआ खाक

शाम से ही टकराने लगे जाम से जाम

पत्रिका संवाददाता अंकित चंद्रावत जब शाम 7.30 बजे छावनी फ्लाईओवर स्थित रॉकलैण्ड बार पहुंचे तो यहां शराब के शौकीनों की महफिल सजी हुई थी। लोग पूरे इत्मिनान से यहां बैठकर शराब पी रहे थे। जबकि हाइवे पर स्थित होने के कारण आबकारी विभाग अप्रेल में ही इसे बंद करवा चुका है। इसके बाद संवाददाता कोटड़ी चौराहा स्थित घूंघट बार पहुंचे तो यहां भी रॉकलेंड बार जैसी ही स्थिति नजर आई। टेबल-कुर्सी जमी थी। पीने वाले आराम से हलक तर कर रहे थे। कर्मचारी उनकी सेवा में लगे थे। यहां काम करने वाले कर्मचारी से पूछा तो उसने कहा कि आप तो आराम से पीओ, कोई परेशानी नहीं आएगी।

Read More:बाल सम्प्रेषण गृह में हुई गैंगवार, सुरक्षा कर्मियों समेत 6 घायल

नाक के नीचे परोसी जा रही थी अवैध शराब

पत्रिका संवाददाता शाम 7.55 बजे धानमंडी स्थित रेनबो बार पहुंचे। आबकारी विभाग के कार्यालय से घूंघट बार महज एक किमी दूर स्थित है और दफ्तर जाने के लिए अफसर इसी रास्ते से गुजरते हैं, लेकिन उनकी इस पर कभी नजर नहीं पड़ी। यहां पर बार संचालक बिना किसी डर के शराब परोस रहा था। पूरी महफिल सजी थी। फ्रिज में बीयर ठंडी होने के लिए रखी थी।

Read More:जानलेवा हुआ स्वाइन फ्लू, गांवों में हर तीसरे मरीज की हो रही है मौत

लॉज में भी शराब का पूरा इंतजाम

बार और होटल की तो छोड़िए कोटा के लॉज में भी शराब का पूरा इंतजाम रहता है। यकीन ना आए तो घोड़े वाला बाबा चौराहा स्थित सेवा लॉज जाकर देख लीजिए। पत्रिका संवाददाता जब यहां रात 8.20 बजे पहुंचा तो हॉल में बैठे लोगों को खुलेआम शराब परोसी जा रही थी। लोगों को मनचाही शराब और खाने-पीने की सारी सहूलियतें बिना लाइसेंस की दी जा रही थी। रावतभाटा रोड होने के कारण इस बार को स्टेट हाइवे पर मानते हुए इस बार पर शराब बिक्री बंद करवाई गई थी, लेकिन हैंगिंग ब्रिज शुरू होते ही यहां वापस शराब परोसी जाने लगी है।

Read More:एक टीचर की तबीयत क्या बिगड़ी, पूरा स्कूल ही बंद हो गया

आबकारी विभाग को खबर ही नहीं

कोटा के होटल, बार और लॉज तक में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। इसके बावजूद आबकारी विभाग कुंभकर्णी नींद सोए हुआ है। आला अफसरों को पता ही नहीं है कि शहर में खुलेआम अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है। कोटा जोन के अतिरिक्त आबकारी आयुक्त गिर्राज वर्मा से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर हाई-वे स्थित यह सभी बार बंद करवाए थे। जब तक आबकारी विभाग उन्हें दोबारा खोलने की अनुमति नहीं देता, तब तक कोई संचालक नहीं खोल सकता। यदि किसी ने दोबारा बार खोल लिए तो संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।