कोटा. अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला कोटा व समस्त अग्रवाल समाज की इकाइयों का अन्नकूट महोत्सव शनिवार शाम 5.30 बजे से दशहरा मैदान में होगा। मुख्य संयोजक ललित ऐरन व युवा संयोजक लोकेश गुप्ता ने बताया कि मंच से सामाजिक उत्थान के साथ शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई जाएगी। महोत्सव डिस्पोजल फ्री रखा गया है। जिला अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल व महामंत्री रमेश गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में 25 समितियों का गठन किया गया। कार्यक्रम में भामाशाहों व कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओमजी बिरला, स्वायत्त शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल रहेंगे।
प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में 20 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है। महोत्सव में राजस्थानी कल्चर नृत्य व महारास होगा। गिर्राजधरण की झांकी सजाई जाएगी। 56 तरकारी का भोग लगेगा। युवा अध्यक्ष सुमित जैन ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव में कोटा, भीलवाड़ा के 80 कारीगर 1000 किलो की सब्जी, 60 कट्टे आटा, 50 टीन घी अन्य खाद्य सामग्री से प्रसादी बनाएंगे।
महिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता व महामंत्री उमा सिंघल ने बताया कि भोजन की व्यवस्था महिलाएं संभालेगी। इसके लिए 151 महिलाओं की टीम तैयार की गई है। सभी महिलाएं एक जैसी साड़ी में उपस्थित रहेगी। इस मौके पर नगर निगम प्रतिपक्ष नेता विवेक राजवंशी, पवन अग्रवाल, स्वागत अध्यक्ष हरिप्रसाद अग्रवाल, युवती अध्यक्ष आरती गुप्ता, सुरेश बंसल, मुकेश गुप्ता, जयंत अग्रवाल, महेश जिन्दल आदि मौजूद रहे।