
सात साल से गुमशुदा इनामी बालिका व दो अन्य नाबालिग बालिकाएं दस्याब
मानव तस्करी विरोधी यूनिट टीम ने सात साल से गुमशुदा इनामी बालिका सहित दो अन्य नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब किया है।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (सिविल राइट्स व एएचटी) की ओर से 1 से 31 मार्च तक गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश के लिए चलाए जा रहे अभियान 'खुशी-6Ó के तहत गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश व दस्याबी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सैल उमा शर्मा , पुलिस उप अधीक्षक प्रभारी मानव तस्करी विरोधी यूनिट घनश्याम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मुखबीर, तकनीकी अनुसंधान के बाद गुमानपुरा थाने में साल साल पुराने दर्ज गुमशुदगी के मामले में टीम ने मध्यप्रदेश के इंदौर सेगुमशुदा बालिका को दस्तयाब कर लिया गया। एसपी कोटा ने बालिका की बरामदगी पर 2 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई थी।
वहीं टीम ने रेलवे कॉलोनी थाना में दर्ज मामले में गुमशुदा बालिका को राजपुरा छबड़ा जिला बारां व उद्योग नगर थाना में दर्ज अभियोग में गुमशुदा बालिका को जयपुर से दस्तयाब किया गया। टीम में सहायक उपनिरीक्ष राजेश कुमार, हैडकांस्टेबल श्योजीराम व ओमदत्त, कांस्टेबल सुमन, आरती, अशोक व जितेन्द्र की भूमिका अहम रही।
Published on:
19 Mar 2023 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
