2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: सात साल से गुमशुदा इनामी बालिका व दो अन्य नाबालिग बालिकाएं दस्याब

मानव तस्करी विरोधी यूनिट टीम ने सात साल से गुमशुदा इनामी बालिका सहित दो अन्य नाबालिग बालिकाओं को दस्याब किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
मानव तस्करी विरोधी यूनिट कोटा शहर ने किया दस्याब

सात साल से गुमशुदा इनामी बालिका व दो अन्य नाबालिग बालिकाएं दस्याब

मानव तस्करी विरोधी यूनिट टीम ने सात साल से गुमशुदा इनामी बालिका सहित दो अन्य नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब किया है।

यह भी पढ़ें: Video: सूने मकान में चोरों का धावा, नगदी सहित जेवर उड़ाए

एसपी शरद चौधरी ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (सिविल राइट्स व एएचटी) की ओर से 1 से 31 मार्च तक गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश के लिए चलाए जा रहे अभियान 'खुशी-6Ó के तहत गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश व दस्याबी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सैल उमा शर्मा , पुलिस उप अधीक्षक प्रभारी मानव तस्करी विरोधी यूनिट घनश्याम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मुखबीर, तकनीकी अनुसंधान के बाद गुमानपुरा थाने में साल साल पुराने दर्ज गुमशुदगी के मामले में टीम ने मध्यप्रदेश के इंदौर सेगुमशुदा बालिका को दस्तयाब कर लिया गया। एसपी कोटा ने बालिका की बरामदगी पर 2 हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई थी।

यह भी पढ़ें: Video: फसल खराबा देख किसान ने कीटनाशक पीया, उपचार के दौरान मौत

वहीं टीम ने रेलवे कॉलोनी थाना में दर्ज मामले में गुमशुदा बालिका को राजपुरा छबड़ा जिला बारां व उद्योग नगर थाना में दर्ज अभियोग में गुमशुदा बालिका को जयपुर से दस्तयाब किया गया। टीम में सहायक उपनिरीक्ष राजेश कुमार, हैडकांस्टेबल श्योजीराम व ओमदत्त, कांस्टेबल सुमन, आरती, अशोक व जितेन्द्र की भूमिका अहम रही।