29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरटीयू में अरावली टेरेन व्हीकल चैम्पियनशिप का हुआ आयोजन

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय अरावली टेरेन व्हीकल चैम्पियनशिप में ट्रैक पर दिखे साहसिक व रोमांचक नजारे|

2 min read
Google source verification
championship

कोटा .

ऊबड़-खाबड़ व पथरीले रास्ते, पानी के गहरे गड्ढे, टायरों का जाल, मिट्टी के टीले जैसी बाधाओं को पार करने का लक्ष्य लिए नए तकनीकी वाहन जब देशी बाधाओं से गुजरे तो कुछ सफल रहे और कुछ औंधे मुंह गिर गए। इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए नए एटीवी व्हीकल्स का प्रदर्शन जटिल रास्तों पर किया तो साहस व रोमांच देखते ही बना।

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय अरावली टेरेन व्हीकल चैम्पियनशिप के तीसरे दिन रविवार को साढ़े तीन किमी की एटीवी व्हीकल प्रतियोगिता हुई। इसमें इस तरह के साहसिक व रोमांचक नजारे देखने को मिले।

Read more:OMG: कोटा के सबसे बड़े अस्पताल में मरीजों को दिया जा रहा खतरनाक रेडिएशन, एक हजार लोगों की जान खतरे में
इससे पहले आरटीयू कुलपति प्रो. एन.पी. कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में एक-एक कर एटीवी व्हीकल ट्रैक पर दौड़ाए गए। प्रत्येक व्हीकल के चालक के साथ पांच साथी भी थे। टै्रक पर जैसे ही पथरीले व ऊबड़-खाबड़ व गहरे पानी के गड्ढों व टीलों के रास्तों में फंसे तो पीछे मौजूद साथियों ने साथ देकर उन्हें बाहर निकाला।

ट्रैक पर किसी वाहन का टायर खुल गया तो किसी का ब्रेक फेल हो गया। बावजूद विद्यार्थियों ने जीते के लिए लक्ष्य पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। अरावली टेरेन व्हीकल चैम्पियनशिप में आरटीयू में सोमवार को चार घंटे तक डेढ़ किमी के ट्रैक पर एक साथ गाडिय़ां दौड़ेगी।

14 लाख का इनाम
प्रतियोगिता में 17 इवेंट हो रहे हैं। 25 इंजीयरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। अब तक 60 वाहनों का पंजीयन हुआ था। रविवार को सुबह हुई टेस्टिंग में करीब दस वाहन ट्रैक पर दौडऩे के लिए फिट साबित हुए।

Read more:सावधान कोटावासियों! सड़क किनारे लगी दुकानों पर एक्स-रे करवाया तो तबाह हो सकती है जिंदगी
अंकित तिवारी के गीतों का छाएगा जादू
कोटा. राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में चले रहे स्पोट्र्स के समापन समारोह में बॉलीवुड के पाŸव गायक एवं सगीत निर्देशक अंकित तिवारी कोटा आएंगे। वे मंगलवार शाम 7 बजे रावतभाटा रोड स्थित मां भारती स्कूल में आयोजित समारोह में भाग लेंगे। वे यहां गीतों की प्रस्तुति देंगे।

कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन रविवार को हुआ। इसमें अरावली टेरियर व्हीकल चैम्पियनशिप के सह संयोजक पवन तिवारी, शुभम चौरसिया, ड्रीम टीम व इम्मानुअल के सदस्य राजकुमार आशोपा, गोपेश खंडेलवाल, अरुण नायर मौजूद रहे।
Read more:मौके पर नाप लेंगे और तत्काल तैयार करेंगे कृत्रिम फुट
ट्रैक्टर खींचकर गाडिय़ों की टेस्टिंग
प्रतियोगिता से पहले गाडिय़ों की टेस्टिंग की गई। एक-एक गाड़ी को मैदान में लाया गया और गाडिय़ों से ट्रैक्टर खींचा गया। इसमें कई गाडिय़ां टै्रक्टक्र में खीचने में सफल रही। वहीं कई गाडिय़ां इसमें असफल हो गईं। असफल होने वाली गाड़ी को ट्रैक पर उतारा गया।