27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी को मुफ्त में AC कोच में सफर करवा रहा था कांस्टेबल, आगबबूला होकर TTE से बोला- यहां का मैं हूं मालिक

जीआरपी नई दिल्ली के कांस्टेबल एमके मीणा पत्नी को एसी कोच बी-वन में मुफ्त सफर करवा रहा था। इस पर चेकिंग के दौरान टीटीई ने टिकट मांगा, तो पुलिस कांस्टेबल उसे गंगापुर तक ले जाने के लिए बहस करने लगा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Rakesh Mishra

Mar 12, 2025

Argument between TTE and GRP constable

Train news: नई दिल्ली-सोगरिया एक्सप्रेस ट्रेन में पत्नी को मुफ्त में एसी कोच में सफर करवाने को लेकर जीआरपी के कांस्टेबल और टीटीई में आपस में कहासुनी हो गई। मामले में टीटीई ने बेटिकट एसी कोच में घुसने पर महिला का 530 रुपए का जुर्माना बनाते हुए स्लीपर कोच में ​शिफ्ट कर दिया। टीटीई और पुलिस कांस्टेबल में बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला 10 मार्च का बताया जा रहा है।

टिकट मांगने पर हुई बहस

जानकारी के अनुसार, जीआरपी नई दिल्ली के कांस्टेबल एमके मीणा पत्नी को एसी कोच बी-वन में मुफ्त सफर करवा रहा था। इस पर चेकिंग के दौरान टीटीई ने टिकट मांगा, तो पुलिस कांस्टेबल उसे गंगापुर तक ले जाने के लिए बहस करने लगा। इस पर ट्रेन स्टॉफ ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस पर कांस्टेबल ने टीटीई को वीडियो न बनाने के लिए धमकाते हुए कहा कि वीडियो बनाया तो वह उसे उठा ले जाएगा।

यह वीडियो भी देखें

महिला पर लगाया जुर्माना

कांस्टेबल ने यह भी दावा किया कि प्लेटफार्म उसका है। इस पर टीटीई ने भी जवाब देते हुए कहा कि उसके परिवार में आईपीएस अधिकारी हैं। इस पर कांस्टेबल ने कहा कि होंगे आईपीएस, उनको भी बता देना, यहां स्टेशन पर मालिक मैं हूं। इस पर टीटीई राकेश कुमार ने नियमों का पालन करते हुए एसी में सफर करने के लिए महिला का 530 रुपए का जुर्माना लगाया और उसे स्लीपर कोच में भेज दिया। टीटीई ने मामले में सीनियर डीसीएम को ​शिकायत कर कांस्टेबल एमके मीणा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

ट्रेन नंबर 20452 नई दिल्ली-सोगरिया के स्टॉफ ने पुलिस कांस्टेबल के ​खिलाफ रिपोर्ट दी है। मामले में जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।

  • सौरभ जैन, सीनियर डीसीएम, कोटा रेल मंडल

यह भी पढ़ें- राजस्थान के इस शहर में घुसते ही सुपरफास्ट और एक्सप्रेस भी बन जाती है लोकल ट्रेन, जानिए इसका कारण