
कोटा .
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप अनुभव की ओर से दिव्यांगों को कृत्रिम पैर, कैलिपर्स, बैसाखी, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर और स्प्लिंट जैसे उपकरणों की इमदाद देने के लिए 29 मार्च को राजकीय मल्टीपरपज स्कूल गुमानपुरा में शिविर लगाया जा रहा है। शिविर सुबह 8 बजे शुरू होगा।
Read more:हमराह में लगा खुशियों का मेला , देखिये तस्वीरें
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप, राजस्थान रीजन के अध्यक्ष जे.के. जैन ने बताया कि शिविर में वर्कशॉप स्थापित की जाएगी। दूसरे के सहयोग से चलकर आते हैं और खुद चले होकर जाते हैं। मौके पर ही दिव्यांग के नाप के जयपुर फुट बनाए जाएंगे। दस साल से इस तरह के शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें हर साल औसत 200 दिव्यांगों को लाभान्वित होते हैं।
Read more:पत्रिका की खबर का असर: अब आईएल में बेखोफ घूमेंगे मोर, राष्ट्रीय पक्षी की सुरक्षा में तैनात होंगे गार्ड
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप अनुभव के अध्यक्ष प्रकाश जैन ठोरा ने बताया कि अब साल में भवान महावीर विकलांग समिति के सहयोग से ऐसा आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में लाभ लेने के लिए दिव्यांगों को विकलांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, फोटो पहचान पत्र साथ लाना होगा। लाभार्थियों का पंजीयन महावीर विकलांग समिति के माध्यम से किया गया है।
उन्होंने बताया कि गांव और दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल इसके लिए शिविर से कई माह पहले प्रचार प्रसार शुरू कर दिया जाता है। इससे अब दूर दराज के जरूरतमंदों को लाभ मिलने लगा है। धीरे-धीर शिविर के दायरे को बढ़ाया जाएगा। शिविर में किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है।
Read more:Breaking News: सरकार और विधायकों की जमीनी हकीकत जानने कोटा पहुंचे गृहमंत्री
दिव्यांग इस शिविर में लाभ लेने के लिए भगवान महावीर विकलांग समिति एमबीएस अस्पताल में पंजीकरण करा सकते हैं। मनोज जैन आदिनाथ ने बताया कि भगवान महावीर के संदेश से प्रेरित होकर इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें से बाहर के दिव्यांग भी आएंगे। दिव्यांगों को पहले पंजीकरण कराना आवश्यक है। इस शिविर में सांसद ओम बिरला, पूर्व मंत्री शांति धारीवाल, विधायक भवानी सिंह राजावत, संदीप शर्मा, नगर विकास नरूास के अध्यक्ष आर.के. मेहता सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
Published on:
26 Mar 2018 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
