कोटा. चुनावी रणभेरी बज चुकी है। राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है। कुछ प्रत्याशियों के नाम सामने आ चुके हैं। कुछ के जल्द सामने आ जाएंगे। ऊंट किस करवट बैठेगा और जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, ये तो बाद में ही पता चलेगा, लेकिन ज्योतिषाचार्यों की मानें तो ग्रह- नक्षत्र भी अपना प्रभाव दिखाएंगे। चुनावी समर में जिन राशियों के जातक प्रत्याशियों के सितारे बुलंद होंगे, उन्हे खुशियों की सौगात मिल सकती है। 25 नवम्बर को मतदान होगा। मतदान के समय की कुंडली के अनुसार देखें तो कुछ राशियों के जातकों के लिए समय पक्ष का रहेगा। कहीं टक्कर देखने को मिलेगी।
बताते हैं राशियों के ग्रह-गोचर
आचार्य धीरेन्द्र के अनुसार मतदान तिथि को चन्द्रमा मेष राशि में रहेगा व वृश्चिक लग्न रहेगा। शनि, कुंभ राशि में रहेंगे तो मेष में गुरु व चन्द्र की युति रहेगी। शुक्र, केतु के साथ कन्या राशि में रहेगा। लग्न में सूर्य व सूर्य के साथ मंगल व बुध भी हैं। मंगल छठे भाव का मालिक है। बुध आठवें भाव का मालिक बनकर बैठा है। शनि की दशम दृष्टि सूर्य व मंगल पर शत्रु भाव से रहेगी। यह परिस्थितियां संघर्ष को दर्शाती हैं।
किसे नफा, किसे हो सकता है नुकसान
आचार्य धीरेन्द्र के मुताबिक, जातक की जन्मकुंडली में ग्रहों की स्थिति व योग-संयोग महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन गोचर राशियों का भी गहरा प्रभाव होता है।
मेष- इस राशि के जातकों को संघर्ष का सामना करना पड़ेगा। चुनौती को हल्के में न लें। मुकाबला आसान रहने वाला नहीं है।
वृष- इस राशि के लोगों को संघर्ष का सामना तो करना पड़ेगा, लेकिन संघर्ष के बाद सकारात्मक परिणाम सामने आ सकते हैं।
मिथुन- हल्की- फुल्की परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन सितारे सुदृढ़ हैं। ग्रह -नक्षत्र पक्ष के होने से सफलता के ज्यादा अवसर हैं।
कर्क- संघर्षपूर्ण परिस्थितियां रहेगी। भीतरघात सताएगा। अपने ही नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
सिंह- सितारे पक्ष के रहेंगे। सभी का सहयोग मिलेगा। अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
कन्या- कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ेगा। भीतरघात की आशंका रहेगी। करीबी जीत की संभावना
तुला- विरोधाभास का सामना करना पड़ेगा, लेकिन अपने कार्य पर ध्यान देकर अपेक्षित सफलता की पूरी उम्मीद लगा सकते हैं।
वृश्चिक- कठिन मुकाबले के बीच सफलता मिलने के अवसर रहेंगे।
धनु- कुछ परिस्थितियां चिंता में डालेंगी, लेकिन सफलता मिलने के योग बनेंगे।
मकर-अपनों का विरोध झेलना पड़ सकता है, लेकिन इसके बावजूद सफलता मिलेगी।
कुंभ- अपनों का विरोध झेलना पड़ सकता है, अपने पक्ष में लाभ की स्थितियां बनेंगी।
मीन- परिस्थितियां प्रतिकूल रहेंगी। विरोध व अकर्मण्यता का सामना करना पड़ सकता है।