नीट की परीक्षा देने अन्य राज्यों से कोटा शहर में आने वाले छात्रों व परिजनों से कुछ ऑटो चालकों ने फ्लाइट से भी ज्यादा किराया वसूला। जयपुर से नई दिल्ली की एक घंटे की फ्लाइट का सामान्य किराया 2 हजार रुपए है, जबकि ऑटो वाले ने नीट की परीक्षा देने आए दूसरे प्रदेश के छात्रों से महज आठ किमी जाने के लिए एक हजार रुपए वसूले। मनमाना किराया वसूलने के मामले में रविवार को यातायात पुलिस ने एक चालक को गिरफ्तार कर ऑटो जब्त कर लिया।
यह भी पढ़े: Video: महिला ने बैराज की नई पुलिया से लगाई छलांग
उपाधीक्षक कालूलाल वर्मा ने बताया कि सुबह 10 बजे गुमानपुरा कैनाल रोड पर एक ऑटो खड़ा था और उसमें दो छात्राएं बैठी थीं और परिजन व चालक बाहर खड़े थे। संदेह होने पर चालक से पूछा तो कहा पेट्रोल खत्म हो गया। परिजनों से बातचीत में पता चला कि दो सवारियों के ही एक हजार रुपए वसूले जा रहे हैं। इस पर ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़े: Video: आम के पेड़ से केरी तोडऩे को लेकर हत्या के सात आरोपी गिरफ्तार
जवाहरनगर से अंटाघर चौराहा व बोरखेड़ा के वसूले 2700 रुपए
ओडिशा के बालेश्वर निवासी दिलीप कुमार महापात्रा ने बताया कि बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए जवाहर नगर से बोरखेड़ा स्थित स्प्रिंगडेल्स स्कूल तक ऑटो चालक ने पहले 1500 रुपए मांगे। फिर एक हजार रुपए में चलने को तैयार हो गया। पश्चिम बंगाल निवासी मिलन कंठदेव ने बताया कि जवाहरनगर से अंटाघर चौराहा बारां रोड स्थित परीक्षा केन्द्र तक छोडऩे के लिए ऑटो चालकों ने डेढ़ से 2 हजार रुपए मांगे। फिर दिलीप कुमार महापात्रा वाला ऑटो चालक ने 850 रुपए में ले जाने को तैयार हो गया और कहा कि एक सवारी और बिठाऊंगा। उसने सेन्ट्रल स्कूल के लिए एक छात्रा व उसके पिता को 850 रुपए में बिठा लिया।
यह भी पढ़े: Video Viral: युवक से मारपीट, बाल काटे, मुंह पर पोती कालिख, वीडियो वायरल
पुलिस ने परीक्षा केन्द्र भी पहुंचाया और स्टेशन भी छुड़वाया
उपाधीक्षक ने बताया कि ऑटो चालक को जवाहर नगर से कैनाल रोड़ तक का वाजिब किराया दिलवाया और छात्राओं व परिजनों को दूसरे ऑटो की व्यवस्था कर परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाया। पुलिस ने ज्यादा किराया वसूलने वाले चालक को धारा 151 में गिरफ्तार कर ऑटो जब्त कर लिया।