
एनटीए की ओर से जेईई मेन जनवरी सेशन के बी-आर्क व बी-प्लानिंग प्रवेश परीक्षा का परिणाम रविवार को जारी कर दिया है। परिणामों के अनुसार, बीआर्क की परीक्षा में महाराष्ट्र के पाटने नील संदेश ने तथा बी-प्लानिंग में मध्यप्रदेश की सुनिधि सिंह ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया। स्टेट टॉपर्स में भी एक-एक कैंडिडेट दोनों परीक्षाओं में 100 परसेंटाइल लेकर आए हैं।
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि एनटीए ने कैंडिडेट्स के स्कोर कार्ड जारी किए हैं। इसके बाद जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन अप्रेल के दूसरे चरण में भी बी-आर्क व बी-प्लानिंग की परीक्षा होगी। इसके बाद दोनों परीक्षाओं के परिणाम के अनुसार ऑल इंडिया रैंक जारी की जाएगी।
राजस्थान के टॉपर्स बने अतिवीर और ज्योतिरादित्य
राजस्थान से बी आर्क में अतिवीर गोधा व बी प्लानिंग में ज्योतिरादित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। हालांकि, दोनों ही 100 परसेंटाइल प्राप्त करने में असफल रहे। अतिवीर गोधा 99.8935303 व ज्योतिरादित्य को 99.8924500 परसेंटाइल लेकर आए हैं।
65 से 70 फीसदी के बीच रही उपस्थिति
परिणाम के साथ जारी किए गए आंकड़ों में बताया कि बी आर्क की परीक्षा में 63481 कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 69.54 फीसदी 44144 कैंडिडेट ने परीक्षा दी है। जबकि बी प्लानिंग के परीक्षा में 28335 कैंडिडेट रजिस्टर्ड हुए थे, जिनमें से 18596 में परीक्षा दी है, यानी 65.63 फीसदी उपस्थिति रही है।
Published on:
23 Feb 2025 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
