6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज होगी कोटा की जयपुर से भिड़ंत, होगा काटे का मुकाबला

राजस्थान सीनियर स्टेट बैडमिन्टन चैम्पियनशिप 2017 में कोटा-जयपुर के बीच फाइनल आज होगा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

ritu shrivastav

Oct 10, 2017

Rajasthan Senior State Badminton Championship 2017, Mix Team Semifinals, Final Bout, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika, Sports in kota, Basketball competition

राजस्थान सीनियर स्टेट बैडमिन्टन चैम्पियनशिप 2017

नयापुरा स्थित जीके सिंघानिया बैडमिन्टन हॉल में चल रही राजस्थान सीनियर स्टेट बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में सोमवार को मिक्सड टीम के सेमीफाइनल मुकाबले हुए। पहले सेमीफाइन में मेजबान कोटा टीम ने टोंक को 3-2 से हरा, दूसरे में जयपुर ने उदयपुर को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। टीम चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला मंगलवार सुबह खेला जाएगा। इसके बाद प्रतियोगिता के व्यक्तिगत मुकाबले प्रारम्भ होंगे।

Read More: OMG: समय की पटरी से उतरी रेलगाड़ी, मुसाफिर हो रहे परेशान

रोचक हुए मुकाबले

पुरुष एकल में कोटा के अजय मीणा ने टोंक के संजीत चौधरी को, महिला एकल में टोंक की सीमा शर्मा ने कोटा की वैदिका को, पुरुष युगल में कोटा के अजय मीणा व प्रतीक सक्सेना की जोड़ी ने टोंक के खावर जमाल व मोहम्मद अमान की जोड़ी को, महिला युगल में टोंक की सीमा शर्मा व भावना शर्मा की जोड़ी ने कोटा की लश्कारा व अनन्या को हराया। इस तरह यहां पर दोनों टीमों का स्कोर 2-2 से बराबर हो गया। फिर अंतिम निर्णायक मैच मिश्रित युगल का हुआ। इसमें कोटा के अंकुश व लश्कारा की जोड़ी ने टोंक के संजीत चौधरी व काजमीन खान की जोड़ी को संघषपूर्ण मुकाबले में 27-25 व 21-18 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

Read More: सस्ते में आएगी चिट्ठी, 11 लाख रुपए महंगी पड़ेगी चीज बड़ी मस्त-मस्त

बॉस्केट बॉल में रजत पदक

टोंक में आयोजित सीबीएसई कलस्टर बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता में सेन्ट्रल अकादमी शिक्षान्तर स्कूल के खिलाडि़यों ने अंडर 17 आयु के छात्र वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर उपविजेता रहने पर प्राचार्य गोरव सेन झाला तथा कोच शाहबाज खान ने खिलाडियों को पुरस्कार स्वरूप खेल किट प्रदान किए।

Read More: नाका छोड़कर भागे आरटीओ इंस्पेक्टर धारा सिंह का ऐसा हुआ बुरा हाल

दूसरा सेमीफाइनल: पहले टाई, फिर निर्णय

पुरुष एकल में उदयपुर के रजत राठौड़ ने जयपुर के रितुराज चौधरी को, महिला एकल में जयपुर की प्रियंका कुमावत ने उदयपुर की मानसी चौहान को हराया। पुरुष युगल में उदयपुर के रजत राठौड व रविराज शर्मा की जोडी ने जयपुर के निखिल जांगिड़ व कन्दर्ब चौबे की जोड़ी को, महिला युगल में जयपुर की जोडी कर्मा मीणा व बर्मा मीणा ने उदयपुर की नीखट बानू व मूमल चौहान को हराया। अंतिम निर्णायक मिश्रित युगल में जयपुर के पीयूष मीणा व बर्मा मीणा की जोड़ी ने उदयपुर के विक्रांत चावत व मानसी चौहान की जोड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई। जयपुर ने उदयपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

Read More: एसीबी का रायपुर-तीनधार आरटीओ नाके पर छापा, अवैध वसूली करते दबोचे इंस्पेक्टर और सिपाही

मूक बधिर प्रतियोगिता

जयपुर में 7 से 8 अक्टूबर के बीच आयोजित द्वितीय राजस्थान एथलेटिक्स चैम्पियनशिप ऑफ दी डीफ में कोटा के मूक बधिर खिलाडि़यों विशाल माली, लोकेश कुमार, विनोद मीणा व कालूराम गुर्जर ने 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में भाग लेकर कांस्य पदक जीता। विजेता खिलाडि़यों को जिला बधिर खेलकूद समिति के अध्यक्ष जसविन्दर सिंह, सचिव सत्यनारायण मीणा ने बधाई दी।