
कोटा. रिजर्व बैंक की ओर से 2 हजार के नोट को 19 मई 2023 को वापस लेने की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही 2 हजार के नोट बदलने या जमा कराने का विकल्प दिया गया था। कोटा के बैंकों की बात करें तो 19 मई के बाद से अब तक बैंकों में 2 हजार के करीब 5 हजार करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं।
बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक अरविंद मंगल ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की सभी शाखाओं में अब तक 2 हजार के 400 करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं। अधिकांश लोगों ने नोटों को जमा करवा दिया है या बदलवा लिया है। अभी रिजर्व बैंक ने नोट जमा कराने या बदलवाने की तिथि 7 दिन और बढ़ा दी है। इसके बाद भी अगर किसी के पास 2 हजार के नोट हैं तो वे अब बैंकों की जगह रिजर्व बैंक में ही बदलवा सकेंगे।
यह भी पढ़ें : आज से बदले कई जरूरी नियम, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और डीमेट अकाउंट नामांकन जैसे वित्तीय प्रबंधन में हुए बड़े बदलाव
10 नोट तक बिना किसी कारण बताए रिजर्व बैंक बदल देगा
मुख्य प्रबंधक मंगल ने बताया कि अंतिम तिथि के बाद भी यदि किसी के पास नोट रहते हैं तो वह 10 नोट रिजर्व बैंक का फार्म भरकर डाक से भेजकर भी बदलवा सकेगा। किसी के पास 10 नोट से ज्यादा हैं तो उसे रिजर्व बैंक को कारण स्पष्ट करना पड़ेगा कि अब तक क्यों नहीं जमा करवा पाया।
Updated on:
02 Oct 2023 04:26 pm
Published on:
02 Oct 2023 04:20 pm
