
कोटा.
कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने रविवार को बाइक चोरी के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 6 बाइक बरामद की। सभी बाइक शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चुराई गई थी।
थानाधिकारी श्रीचंद सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर में लगातार बाइक चोरी हो रही हैं। इसे देखते हुए सिटी एसपी अंशुमान भौमिया ने टीम बनाकर अपराधियों की धरपकड़ और बाइक बरामद करने के निर्देश दिए थे। रविवार को पुलिस रेलवे ओवरब्रिज नहर के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। तभी नांता की तरफ से कुन्हाड़ी की ओर तीन व्यक्ति पैदल आते दिखे। उनके हाथ में बाइक का चैसिस था। वो पुलिस को देख घबरा गए। संदिग्ध नजर आने पर पुलिस ने रोककर पूछताछ की। इसमें पता चला कि वो चैसिस को कबाड़ी को बेचने जा रहे थे।
Read More: Breaking News: कोटा में गोल्ड लोन कम्पनी में दिनदहाड़े डकैती, 45 मिनट में ले उड़े 25 किलो सोना
आरोपित रिंकू यादव (19), धर्मराज कालबेलिया (23) व महेश साकेवाल उर्फ गोलू (19) करणी नगर बरड़ा बस्ती के रहने वाले निकले। उन्होंने चैसिस के बारे में बताया कि वह कुन्हाड़ी थाना इलाके से चोरी हुई बाइक का है। उसे रिंकू व धर्मराज से बरामद किया, जबकि गोलू से उस बाइक की नम्बर प्लेट जब्त की। जानकारी करने पर पता चला कि चोरी की उस बाइक के पाट्र्स धर्मराज की बाइक से बदल दिए हैं। इस पर पुलिस ने धर्मराज के कब्जे से दो बाइक बरामद की। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ बाइक चोरी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
बाड़े से मिली 4 और बाइक
सीआई ने बताया कि तीनों से चोरी की 4 और बाइक बरामद की गई। उन्होंने बरड़ा बस्ती के एक बाड़े में बाइक छिपाकर रखी हुई थी। ये बाइक कुन्हाड़ी, विज्ञान नगर व महावीर नगर समेत अन्य क्षेत्रों से चोरी की गई हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपितों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
Published on:
22 Jan 2018 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
