
आपने ब्लड बैंक व आई बैंक का नाम तो सुना है, लेकिन मेडिकल साइंस में बड़े अस्पताल में बोन बैंक भी होते है। कोटा में मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी विभाग में भविष्य में बोन बैंक बनाने की संभावना रहेगी। इसके मॉड्ल्स को प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया। इसकी खास बात यह है कि किसी दुर्घटना में गंभीर घायल होने व हड्डियां चकनाचूर होने पर देहदानियों की हड्डियों को सर्जरी से जोड़ दूसरे रोगियों को जीवनदान दिया जा सकता है।

प्रदर्शनी को देखने के लिए अंतिम दिन हजारों कोचिंग विद्यार्थी व लोग पहुंचे।

यह दो दिन के लिए आमजन व स्टूडेंट्स के लिए खोली गई थी। मानव संरचना की हर चीज को दिखाया गया।

यहां अलग-अलग करीब 40 विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई थी।

प्रदर्शनी देखने अंतिम दिन उमड़े हजारों कोचिंग विद्यार्थी।

प्रदर्शनी देखने उमड़े लोग।

कई डॉक्टर्स ने बच्चों को मेडिकल से संबंधित ज्ञान दिया और बच्चों की जिज्ञासाएं शांत की।

भीड़ के चलते परिसर खचाखच भरा रहा। दस हजार से अधिक लोगों ने प्रदर्शनी को देखा।