
राजस्थान में बिपरजॉय तूफानी स्पीड़ से आगे बढ़ रहा, बांधों के गेट खोले, बाढ़ के हालात, सेना बुलाई, रविवार को रेड अलर्ट
जयपुर, कोटा, बिपरजॉय तूफान ने राजस्थान में भारी तबाही मचा दी है। शनिवार रात को बाड़मेर, पाली जिले में भारी बारिश होने से कई जगह बाढ़ के हालात हो गए हैं। बचाव और राहत कामों के लिए सेना और एनडीआरएफ की टीमों को बुला लिया गया है। अतिभारी बारिश से बांध टूट गए हैं। बांधों के गेट खोलकर लगातार पानी की निकासी की जा रही है। यह तूफान काफी तेजी से राजस्थान में आगे बढ़ रहा है। हाड़ौती में भी रविवार आंख खुली तो बिपरजॉय तूफान ने जकड़ लिया और धूल भरी आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बाड़मेर के चौहटन में दस इंच बारिश हुई। जालौर में सेना बुला ली है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पानी, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कोटा, जयपुर, सीकर सवाईमाधोपुर में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है
रानीवाड़ा में 424 एमएम बारिश हुई दर्ज
बालोतरा में पिछले 24 घंटों में 182 मिलीमीटर बरसात दर्ज हुई है। रात्रि 8 से सुबह 8 बजे तक 156 मिली मीटर बरसात हुई है। अब तक किसी भी प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। निवार रात्रि 11 बजे तूफानी हवाओं के साथ तेज बरसात शुरू हुई जो रुक रुक कर सुबह 6 बजे तक जारी रहा। तूफानी हवाओं के बीच तेज बरसात से सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। सिमाड़ा बालाजी मंदिर कोटड़ी के पास सहित कुछ अन्य स्थानों पर विद्युत पोल टूटने के समाचार है। सरकारी अस्पताल परिसर सहित वार्डों में पानी का भराव हो गया। प्रशासन ने मौके पर पहुंच निकासी करवाई। साचौर लिफ्ट केनाल ओवर फ्लो होने से आसपास से गावो में बाढ़ का खतरा बढ़ा है।
पांचला व नेनोल बांध टूटा, बाढ़ का पानी साचौर लिफ्ट केनाल में घुस गया है। ,श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई रातभर से घूमकर व्यापारियों को जागरूक कर सामान सुरक्षित जगह पर ले जाने की अपील की है।
बालोतरा इलाके में तूफानी असर, बारिश लगातार
बाड़मेर के बालोतरा इलाके में अब बिपरजॉय का असर पहुंच गया है। यहां शनिवार रात से शुरू हुई रिममिझ बारिश का दौर थम नहीं रहा है। रातभर मोकलसर, समदड़ी, सिवाना,जसोल बालोतरा में बारिश चल रही है। सिवाना के पहाड़ी इलाके से झरने बहने लगे है । बारिश से झलभराव निचली बस्तियों में हो गया है । जालौर के रानीवाड़ा में मूसलाधार बारिश। कई तालाब लबालब और दो टूटे। सूखा पड़ा जेतपुरा बांध ओवरफ्लो। देर रात 3 गेट खोल गए।
Published on:
18 Jun 2023 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
