scriptकोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला 41 हजार 974 मतों से विजयी | Patrika News
कोटा

कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला 41 हजार 974 मतों से विजयी

कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने मंगलवार को मतगणना में जीत की हैट्रिक लगाई है।

कोटाJun 04, 2024 / 08:31 pm

Haboo Lal Sharma

Lok Sabha Elections

कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने मंगलवार को मतगणना में जीत की हैट्रिक लगाई है। बिरला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्धि कांग्रेस प्रत्याशी को 41 हजार 974 मतों से पटकनी दी है। गुंजल के खाते में चुनाव हारने की हैट्रिक दर्ज हो गई है।
आठ में सात विधासभा क्षेत्र में जीत दर्ज की

बिरला ने संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्र में से सात में जीत दर्ज की है। इससे अधिक मतों से कोटा दक्षिण विधानसभा सीट से जीते हैं। बिरला को कुल 750496 मत प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल को 708522 मत मिले। विजयी प्रत्याशी बिरला को जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र गोस्वामी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।
बिरला को डाक मतपत्र गुंजल से ज्यादा मिले

बिरला को 6100 डाक मतपत्र मिले, वहीं प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल को 5899 ही मिले। बहुजन समाज पार्टी के धनराज यादव को 28 मत मिले। एकम सनातन भारत दल के आशीष योगी को 19 मत मिल। राईट टू रिकॉल पार्टी के तरूण गोचर को 8 मत मिले। भाजकि पार्टीय जवान किसान पार्टी के बलदेव सिंह फौजी को 3 मत मिले। निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल आसिफ को 5, ओमप्रकाश शाक्यवाल को 3, कमल कुमार बैरवा को 49, कैलाशी अनिल जैन को 4, भंवर रावल को 29, मोईनुद्दीन को 6, रामनाथ मेहरा को 15, लक्ष्मीचंद को 2, सत्येन्द्र कुमार जैन को 1 तथा 85 मत नोटा में गए।
फैक्ट फाइल (मत मिले)

ओम बिरला (भाजपा) 750496
प्रहलाद गुंजल (कांग्रेस) 708522
धनराज यादव 7575
आशीष योगी 5775
तरूण गोचर 1000
बलदेव सिंह फौजी 1069
अब्दुल आसिफ 865
ओमप्रकाश शाक्यवाल 760
कमल कुमार बैरवा 1014
कैलाशी अनिल जैन 994
भंवर कुमार रावल 1131
मोइनुद्दीन 1860
रामनाथ मेहरा 2422
लक्ष्मीचंद 3892
सत्येन्द्र कुमार जैन 2521

Hindi News/ Kota / कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला 41 हजार 974 मतों से विजयी

ट्रेंडिंग वीडियो