
भाजपा ने की दो महीने के बिजली के बिजली माफ करने की मांग
कोटा। लॉक डाउन के कारण लोग बिजली के बिल भी जमा नहीं करवा पा रहे हैं। जबकि बिजली कम्पनी की ओर से बिल जमा नहीं कराने पर विलम्ब शुल्क लगाने का संदेश आ रहा है। इससे उपभोक्ता परेशान है। भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य इरशाद अली ने केईडीएल के मुख्य सीओओ को पत्र लिखकर लॉक डाउन तक बिजली के बिल जमा कराने की अवधि बढऩे तथा निर्धर उपभोक्ताओं के एक-दो माह के बिल माफ करने का आग्रह किया है।
आवश्यक सेवाओं से संबंधित ट्रांसपोर्टर को अनुमत किया
कोटा. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉक-डाउन के दौरान दवाइयों, चिकित्सा उपकरण एवं खाद्य सामग्री की निर्बाध आपूर्ति के लिए इन वस्तुओं से सम्बन्धित समस्त ट्रांसपोर्ट कम्पनी लॉजिस्टिक हब, वेयर हाउस और सी एण्ड एफ रेजेन्टस के कार्यालय, गोदाम लॉक-डाउन से मुक्त रहेंगे।प्रदेश के परिवहन आयुक्त रवि जैन की ओर से जारी आदेश के अनुसार लॉक-डाउन के आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति के लिए उक्त सभी दुकान, वेयर हाउस तथा आपूर्ति के लिए सभी ट्रांसपोर्ट कम्पनियों के कार्यालय भी खुले रहेंगे।
Published on:
27 Mar 2020 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
