
कोटा .
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा चुलबुली हीरोइन श्रीदेवी का शनिवार देर रात दुबई में निधन हो गया। वह 54 साल की थीं। जानकारी के अनुसार श्रीदेवी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दुबई गई थीं जहां हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीदेवी के निधन पर दुख जताया है। श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ इस शादी में शामिल होने के लिए दुबई गई थीं। श्रीदेवी की मौत की खबर मिलने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। निधन की सूचना मिलते ही कई कलाकार मुंबई में श्रीदेवी के घर पहुंचे। श्रीदेवी ने हिन्दी के साथ तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया है। श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के शिवकाशी में हुआ था।
चार साल की उम्र में करियर की शुरुआत
चार साल की उम्र से ही उन्होने काम करना शुरू कर दिया था। चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में उन्होंने सबसे पहले फिल्म थुनिवान में काम किया था। श्रीदेवी को 1971 में आई मलयालम फिल्म पूमबत्ता के लिए केरला स्टेट फिल्म अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। करियर की शुरुआत में उन्होंने कई तमिल-तेलगु और मलायलम फिल्मों में काम किया, जिसके लिए उन्हें कई अवार्ड भी मिले। बॉलीवुड में श्रीदेवी ने 1979 में फिल्म सोलवा सावन से अपने करियर की शुरुआत की। लेकिन उन्हें पहचान 1983 में आई फिल्म हिम्मतवाला से मिली। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता जितेंद्र ने काम किया। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद श्रीदेवी ने जितेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम किया।
सदमा, नागिन,निगाहें, मिस्टर इन्डिया, चालबाज़, लम्हे, खुदा गावाह और जुदाई उनकी प्रसिद्ध फि़ल्में हैं। श्री देवी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने हिंदी की 63, तेलुगु की 62, तमिल की 58, मलयालम की 21 फिल्मों के अलावा कुछ कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया।
अवार्ड
भारतीय सिनेमा की पहली "महिला सुपरस्टार" कही जाने वाली श्रीदेवी ने पाँच फिल्मफेयर पुरस्कार भी प्राप्त किये। 1980 और 1990 के दशक में श्रीदेवी सबसे अधिक वेतन प्राप्त करने वाले अभिनेताओं में थी, और उन्हें उस युग की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री माना जाता है। 2013 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया।
प्रमुख फिल्में
जैसे को तैसा (1973), जूली (1975), सोलहवां साल (1978), हिम्मतवाला (1983), जस्टिस चौधरी (1983), जानी दोस्त (1983), कलाकार (1983), सदमा (1983), अक्लमंद (1984), इन्कलाब (1984), जाग उठा इंसान (1984), नया कदम (1984), मकसद (1984), तोहफा (1984), बलिदान (1985), मास्टर जी (1985), सरफ़रोश (1985), आखिरी रास्ता (1986), भगवान दादा (1986), धर्म अधिकारी (1986), घर संसार (1986), नगीना (1986), कर्मा (1986), सुहागन (1986), सल्तनत (1986), औलाद (1987), हिम्मत और मेहनत (1987), नज़राना (1987), मजाल (1987), जोशीले (1987), जवाब हम देंगे (1987), मिस्टर इंडिया (1987), शेरनी (1988), राम अवतार (1988), वक़्त की आवाज़ (1988), सोने पे सुहागा (1988), चालबाज़ (1989), चांदनी (1989), गुरु (1989), गैर कानूनी (1989), निगाहें (1989), बंजारन (1991), फ़रिश्ते (1991), पत्थर के इंसान (1991), लम्हे (1991), खुदा गवाह (1992), हीर राँझा (1992), चन्द्रमुखी (1993), गुमराह (1993), गुरुदेव (1993), रूप की रानी चोरों का राजा (1993), चाँद का टुकड़ा (1994), लाडला (1994), आर्मी (1996), मि. बेचारा (1996), कौन सच्चा कौन झूठा (1997), जुदाई (1997), मेरी बीबी का जवाब नहीं (2004), मि. इंडिया 2 (2007)
Published on:
25 Feb 2018 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
