10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Walk O Run 2018: सबके दिलों को छू गई हाफ मैराथन, कॉलेज के दिन आ गए याद

कोटा. सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए कोटा में आज हार्ट वाइज ग्रुप की ओर से 'वाक ओ रन' हाफ मैराथन का आयोजन हुआ जिसमें पूरा कोटा शामिल हुआ।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Feb 25, 2018

वाक ओ रन

कोटा .

सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए कोटा में आज हार्ट वाइज ग्रुप की ओर से 'वाक ओ रन' हाफ मैराथन का आयोजन हुआ जिसमें पूरा कोटा शामिल हुआ। बच्चों से लेकर बूढ़े सभी ने इसमें भाग लिया। इस आयोजन से पूरे कोटा में जोश है। इस आयोजन से वे बहुत खुश है कि कोटा में यह आयोजन होना बहुत बडी बात है। उनका यह भी कहना है कि हर साल ऐसे आयोजन होना चाहिए। पेश है कुछ लाोगों की जुबानी...

Read More: walk o run: सूरज की पहली किरण निकलने से पहले ही दिल से दौड़ा कोटा

याद आई, चले आए

गाजियाबाद से बृजमोहन का कहना है कि कोटा में बेटी चारू कोचिंग में पीएमटी की तैयारी कर रही है। हाफ मैराथन का पता चला तो वे भी हिस्सा लेने के लिए कोटा पहुंच गए। बेटी संग दौड़ लगाई। वैसे वे प्रतिदिन 5 किमी की दौड़ लगाते है, लेकिन जिंदगी में पहली बार 21 किमी की दौड़ लगाई। काफी मजा आया।

कॉलेज के दिन याद आ गए

तलवंडी से आर. एल. वर्मा का कहना है कि 68 की उम्र में दौड़ लगाई। इस दौड़ से कॉलेज के दिन की यादें ताजा हो गई। वैसे वह सुबह-शाम वॉक करते है, लेकिन पहली बार 10 किमी की दौड़ लगाई। उनका मानना है कि सेहत के लिए दौड़ काफी अच्छी है।

Read More: Patrika Quiz: सेहत से जुड़े सही जवाब ने दिलाए पुरस्कार...देखिए तस्वीरें...

कोटा का अच्छा माहौल लगा

गुजरात के बड़ौदा से दिव्यानी झाला का कहना है कि मैं तीन साल में करीब दस मैराथन किए। तृतीय स्थान भी प्राप्त किया। पूना, बड़ौदा, अहमदाबाद, राजकोट, जामनगर समेत अन्य जगहों पर मैराथन में भाग लिया। मैं कोटा में मैराथन में भाग लेने आई हूं। यहां का माहौल काफी अच्छा लगा।

दौड़ से उत्साह दुगुना

कोटा स्टूडेंट कृष्णा मीणा का कहना है कि हमने दोस्तों के साथ दस किमी की दौड़ लगाई। काफी मजा आया। हर साल ऐसी मैराथन होनी चाहिए। स्कूल में भी हम दौड़ लगाते है, लेकिन इसे दौड़ ने उत्साह दुगुना कर दिया।

Read More: दौड़ के फायदे

संबंधित खबरें

इंडिया के लिए दौडऩा चाहता हूं

चांदा की झोपड़ी सवाईमाधोपुर से आशीष मीणा का कहना है कि आज मैंने अंकल के साथ दस किमी की दौड़ लगाई। यह 1.10 मिनट में पूरी की। 4 फरवरी को जयपुर मैराथन में 6 किमी की दौड़ लगा चुका हूं। पांच साल की उम्र में नियमित दौड़ लगाता हूं। इंडिया के लिए दौड़ लगाने की तमन्ना है।