31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

कोटा में दर्दनाक हादसा : बोरिंग मशीन पर गिरा हाइटेंशन लाइन का तार, चालक व ऑपरेटर की करंट से मौत

- सीमलिया थाना क्षेत्र के पुराना पाचड़ा की झोपडिय़ा गांव के पास हुआ हादसा

Google source verification

कोटा. सीमलिया थाना क्षेत्र के पुराना पाचड़ा की झोपडिय़ा गांव के पास गुरुवार सुबह दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। यहां धर्मकाटे के पास एक बोरिंग मशीन के 11 सौ केवी हाइटेंशन लाइन के सम्पर्क में आने से करंट की चपेट में आकर उसमें सवार चालक व खलासी की करंट व झुलसने से मौत हो गई।


सीमलिया थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह 7.30 बजे करीब सूचना मिली कि पुराना पांचड़ा गांव के पास हारून के धर्मकांट के सामने एक बोरिंग मशीन में करंट से दो जनों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुचे तो गाड़ी चालू हालत में मिली। मौके पर बोरिंग मशीन चालक कमलेश (35) निवासी छाथाखेडी डूगरगाव थाना असनावर जिला झालावाड़ व मशीन आपरेटर खलासी पप्पू सिंह (35) निवासी थाना परसोली जिला चित्तौडगढ़़ की करंट से झुलसने से मौके पर दम तोड़ दिया।


सीमलिया थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि बोरिंग मशीन के साथ झालावाड़ जिले के असनावर के डूंगरगांव निवासी नानू राम भील भी था। नानूराम ने बताया कि वह सुबह दूध की थैली लेने चला गया था। पीछे से चालक कमलेश ने मशीने को रास्ते से साइड में किया तो ऊपर से गुजर रही 11 सौ केवी हाइटेंशन लाइन बोरिंग मशीन की बॉडी के सम्पर्क में आ गई। लाइन एक तार टूट कर गिर गया। मशीन बॉडी में करंट प्रवाहित हो गयाा।

पप्पू सिंह खलासी साइड से उतरने लगा तो जमीन पर पैर रखते ही बिजली का अंर्थिंग बना और वह करंट की चपेट में आ गया। इस दौरान वाहन में आग भी लग गई। चालक कमलेश तत्काल उसे बचाने आया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव गढ़ेपान सरकारी अस्पताल में लाकर रखे है। पुलिस पोस्टमार्टम की कार्राई कर रही है।