
Selfie Point in Kota : हमारे कोटा में भी विकसित होने चाहिए ब्रांडनेम के सेल्फी पाइंट
कोटा.
राज्य का तीसरा बड़ा शहर कोटा विकास की दौड़ में अन्य शहरों की तुलना में काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। मेडिकल व इंजीनियरिंग की कोचिंग के कारण कोटा की पहचान देश-दुनिया तक है। विकास कार्यों पर करोड़ों खर्च की नदी बहने के बावजूद कोटा के नाम की ब्रांडिंग करने की तरफ विकास एजेंसियों का ध्यान नहीं है।
राजधानी जयपुर व जोधपुर ही नहीं बल्कि कोटा से छोटे शहर अजमेर, उदयपुर, सीकर, नागौर आदि में शहरों के ब्रांडनेम (हिन्दी व अंग्रेजी) से सेल्फी पाइंट विकसित कर ब्रांडिंग की गई है, लेकिन यहां यूआईटी व स्थानीय प्रशासन की ओर से कोटा के नाम दर्शाने वाले सेल्फी पाइंट नहीं बनाए गए हैं।
गौरतलब है कि कोटा में मेडिकल व इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की कोचिंग के लिए हर साल डेढ़ लाख के करीब विद्यार्थी देश भर से आते हैं। एक से दो साल तक बच्चों के कोटा में रहने के दौरान देश भर से हजारों अभिभावकों का भी कोटा आना होता है।
सेल्फी पाइंट से ऐसे होती है ब्रांडिंग-
-मोबाइल क्रांति के इस दौर में सेल्फी का बहुत क्रेज है। इसलिए ऐसे ब्रांडनेम के पाइंट पर हर कोई सेल्फी कैप्चर कर सोशल मीडिया पर अपलोड करता है।
-बाहर से आने वाले लोग ऐसे पाइंट पर फोटो शूट करवाकर यादों को संजोकर ले जाते हैं।
-शाम के बाद सफेद रोशनी में चमकने वाले ब्रांडनेम के पाइंट को देखकर लोगों के मन में शहर के प्रति प्रेम बढ़ता है।
-शहर के ब्रांडनेम जैसे- आईलवकोटा, मेरा शहर कोटा, कोटा हमारा अभिमान, कोटा हमारी शान इत्यादि नाम के सेल्फी पाइंट विकसित होंगे तो कोटा का नाम काफी आगे बढ़ेगा।
राजस्थान : इन शहरों में बने सेल्फी पाइंट-
-जोधपुर में रेलवे स्टेशन, गणेश मंदिर, अशोक उद्यान, शास्त्री सर्किल सहित कई जगहों पर सेल्फी पाइंट बनाए गए हैं।
-अजमेर में आनासागर चौपाटी, रीजनल कॉलेज के सामने, महाराणा प्रताप स्मारक सहित अन्य जगहों पर सेल्फी पाइंट बनाए गए हैं।
-राजधानी जयपुर व उदयपुर में कई जगहों पर सेल्फी पाइंट लगाए गए हैं।
यूआईटी चाहे तो यहां चमक सकता है कोटा का नाम-
-किशोर सागर तालाब की चौपाटी
-छत्र विलास उद्यान
-खड़े गणेश मंदिर-गणेश उद्यान
-सेवन वन्डर्स
-कोटा बैराज
-चम्बल गार्डन
-कोटा जंक्शन
-शहीद स्मारक के पास
-गरडिय़ा महादेव
-दशहरा मैदान
-हैंगिंग ब्रिज के पास के पास
केवल पेट्रोल पम्प पर सेल्फी पाइंट-
कोटा में सेल्फी पाइंट को लेकर यूआईटी व प्रशासन का ध्यान नहीं है, लेकिन शहर के एक पेट्रोल पम्प संचालक ने करीब डेढ़ साल पहले छोटा सा सेल्फी पाइंट विकसित कर कोटा का नाम आगे बढ़ाने का प्रयास किया है।
Published on:
15 Jan 2022 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
