
Dowry case: Bride cancels Wedding, Returned Barat over Dowry Demand
कोटा में फेरों से पहले दूल्हे ने एक करोड़ रुपए की मांग रखी तो दुल्हन ने ऐसे लालची लड़के से शादी करने से साफ इनकार कर दिया। बारात यूपी के मुरादाबाद से आई थी। शादी का पूरा आयोजन कोटा के हेरिटेज होटल बृजराज पैलेस में रखा गया। शादी के शानदार इंतजाम और सगाई में मिली आवभगत देख लड़के वाले ललचा गए और फेरे लेने से पहले उन्होंने दहेज में एक करोड़ रुपए, एक बंगला और हर बाराती को सोने के सिक्के देने की डिमांड रख दी। अचानक इतनी बड़ी रकम की मांग सुन लड़की वाले हैरत में पड़ गए। बात जब दुल्हन के कानों में पड़ी तो उसने ऐसे लालची परिवार से रिश्ता जोड़ने से साफ इनकार कर दिया।
कोटा मेडिकल कॉलेज में टीबी एंड चेस्ट विभाग के सीनियर प्रोफेसर अनिल सक्सेना की बेटी डॉ. राशि की शादी मुरादाबाद के डॉक्टर लड़के सक्षम के साथ हो रही थी। सगाई के बाद वर पक्ष के लोगों ने दुल्हन पक्ष के सामने शादी के समय 1 करोड़ रुपए की डिमांड रख दी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जितने बाराती उनके साथ आए हैं, सभी को सोने के सिक्के दिए जाएं और शादी के बाद लड़के को बंगला भी चाहिए था।
कोटा की बेटी ने दुत्कारे दहेज लोभी
जब दुल्हन राशि को इस बात का पता लगा तो उसने इसका विरोध कर दिया। देखते ही देखते पूरे परिवार राशि के फैसले के साथ खड़ा हो गया। हालांकि कुछ लोगों ने बात संभालने की कोशिश की और वर पक्ष के लोगों को समझाया कि यह सही तरीका नहीं है। लेकिन, जब वर पक्ष की तरफ से कोई सकारात्मक बात नहीं हुई तो दुल्हन ने ऐसे घर की बहू बनने से इनकार कर दिया। बेटी के साहसिक फैसले के साथ पूरा परिवार ही नहीं शहर भी खड़ा हो गया। इसके बाद प्रोफेसर पिता ने मंच से बारात लौटाने की घोषणा कर दी।
आवभगत के बाद सुनाया फैसला
दुल्हन का परिवार यह फैसला शाम को ले चुका था, लेकिन रात 10 बजे तक किसी को नहीं बताया। मेहमानों ने खाना खाया उसके बाद दुल्हन के पिता ने सभी को धन्यवाद दिया और अपने मन की बात कही। मेहमानों ने सामाजिक बदलाव की इस पहल को शहर के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण बताया।
हर किसी ने की इस साहसिक फैसले की सराहना
प्रोफेसर अनिल सक्सेना ने शहर के नामी डॉक्टरों, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और राजनेताओं को इस शादी में बुलाया था। जैसे ही सक्सेना ने यह घोषणा की तो वहां मौजूद सभी डॉक्टर्स शहर के प्रतिष्ठित लोगों उनके इस कदम की सराहना की। सभी एक स्वर में बोले- आपके इस फैसले में पूरा कोटा आपके साथ है।
बौखलाया वर पक्ष, करने लगे अभद्रता
माता-पिता ने बेटी के फैसले की सराहना करते हुए सजे-धजे पांडाल से दूल्हे समेत पूरी बारात को लौटा दिया। लेकिन, दुल्हन डॉ. राशि के फैसले की खबर सुनते ही वर पक्ष बौखला गया और दुल्हन पक्ष से अभद्रता और मारपीट करने पर उतारू हो गया। बावजूद इसके प्रोफेसर परिवार ने सहनशीलता दिखाई और उनकी आवभगत में कोई कमी नहीं छोड़ी। प्रो. अनिल सक्सेना ने वर पक्ष को राजीव गांधी नगर के एक होटल में ठहरा था,जहां से जाने के लिए भी नहीं कहा। इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस में भी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।
Updated on:
04 Dec 2017 02:41 pm
Published on:
04 Dec 2017 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
