29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्ते का कत्ल: नशे में धुत्त भाई ने बहन के सिर पर सरिए से किए इतने वार कि हड्डियां तक टूट गई

कैथून पंचायत के जालखेड़ा गांव में भाई ने अपनी सगी बहन के सिर पर सरिए से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Feb 24, 2018

Brother killed siste

कैथून. कैथून पंचायत के जालखेड़ा गांव में भाई ने अपनी सगी बहन के सिर पर सरिए से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। शराब के नशे में आरोपित भाई बहन के सिर पर तब तक सरिए से हमला करता रहा जब तक उसका दम न टूट गया। घर के आंगन में चारों तरफ खून ही खून बिखरा पड़ा था। हत्या के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Read More: Video: कोटा में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाजार में भगदड़, लोगों में दहशत

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और घर के आंगन में खौफनाक मंजर देख रुह कांप उठी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को फोन कर युवती को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार युवती के सिर व मुंह पर सरिए से जबरदस्त वार किए गए। जिससे उसके सिर व चेहरे की हड्डियां तक टूट गई। खून काफी बहने से उसे बचाया नहीं जा सका। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की।

Read More: कोटा में अन्ना बोले- पार्टी में जाता तो मेरी भी हालत केजरीवाल जैसी होती

पुलिस के अनुसार हत्या के आरोपित मुकेश मालव को गिरफ्तार कर लिया है। वह शुक्रवार सुबह से ही शराब पीकर सरिया लेकर घूम रहा था। घर पर बहन लीला बाई (२८) के टोकने पर उसने सरिए से उसके सिर पर वार कर दिया। गम्भीर घायल अवस्था में लीला बाई को कैथून चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से उसे कोटा महाराव भीमसिंह चिकित्सालय रैफर कर दिया। कोटा में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थानाअधिकारी पुष्पेन्द्र आड़ा ने बताया कि दोनों बहन-भाई की शादी आँटे-सांटे हरिपुरा गांव में हुई थी। संबंध बिगडऩे के कारण लीला करीब दस वर्ष से पिता के घर ही रह रही थी। हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: स्वाइन फ्लू से रेलवे इंजीनियर की मौत , पूरा परिवार चपेट में , 16 मामले आये सामने अब तक पांच की मौत

पिता बोला विश्वास नहीं हो रहा
शाम को घर पर पिता केसरीलाल गमगीन बैठा हुआ था। उससे कुछ जानने की कोशिश की तो वह इतना ही बोला कि वारदात के समय वह घर पर नहीं था। उसे तो इस घटना पर विश्वास ही नहीं हो रहा कि उसके बेटे ने बहन की हत्या कर दी।