17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Brothers day special: एक मां के लाल, दि‍खा रहे कमाल

Brther's day के मौके पर जानिए इंडिया की कुछ चुनिंदा भाई-भाई या भाई-बहिन की जोड़ियां जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है |

3 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

May 24, 2018

Brothers day

हृदयनाथ मंगेशकर और लता मंगेशकर, आशा भोसले तीनों भाई -बहिन संगीत के क्षेत्र से जुड़े हुए है । जहां लता और आशा ने भारतीय संगीत उद्योग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वही हृदयनाथ मंगेशकर भी प्रसिद्ध संगीत निर्देशक रहे हैं लता मंगेशकर को बॉलीवुड की "मेलोडी रानी" के रूप में भी जाना जाता है |

Brothers day

जोया और फरहान अख्तर दोनों फिल्म जगत से जुड़े हुए है |

Brothers day

प्रियंका वाडेरा और राहुल गांधी दोनों भाई- बहन कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए है एक तरफ प्रियंका समय समय पर सामने आती है वही राहुल गांधी आज कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष है |

Brothers day

फराह खान और साजिद खान भारतीय फिल्म उद्योग के एक प्रसिद्ध कोरियोग्राफर है |

Brothers day

लेट माधवराव सिंधिया और वसुंधरा राजे ग्वालियर के अंतिम शासक महाराजा के वंशज है दोनों ही भाई और बहन ने अपनी मां राजमाता विजयराजे सिंधिया के नक़्शे कदम पर चलते हुए राजनीति में आने का फैसला लिया | माधवराव कांग्रेस में शामिल हो गए और उनकी बहन वसुंधरा भाजपा का हिस्सा बन गई । अपने समय में माधवराव केंद्रीय मंत्री बने, जबकि वसुंधरा राजस्थान की मुख्यमंत्री है ।

Brothers day

संजय और प्रिया दत्त दोनों ने ही अलग अलग क्षेत्रों में सफलता पाई है जहां एक ओर संजय आज लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता में से एक हैं जबकि प्रिया राजनीति में अपना कॅरिअर बना रही है |

Brothers day

एकता और तुषार कपूर बॉलीवुड में एक प्रसिद्ध बहन-भाई जोड़ी हैं। एकता ने भारतीय टेलीविजन में सबसे सफल डेली सोप दिए हैं । दूसरी तरफ तुषार ने बॉलीवुड में एक प्रतिभाशाली अभिनेता के रूप में अपना मुकाम बनाया है |

Brothers day

इरफ़ान पठान और युसूफ पठान दोनों ही क्रिकेट प्लेयर्स है |