24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महापौर बदलेंगे कोटा की सूरत पेश करेंगे 515 करोड़ का बजट

Nigam BUवित्त समिति की ओर से 515 करोड़ का बजट अनुमोदित किया गया है। इसी के अनुमोदन की संभावना है। इस बार सफाई पर बजट प्रावधान की उम्मीद

2 min read
Google source verification
Patrika Budget

कोटा . नगर निगम बोर्ड की बजट बैठक गुरुवार सुबह 11 बजे निगम के प्रशासनिक भवन के सभागार में होगी। महापौर वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट पेश करेंगे। वित्त समिति की ओर से 515 करोड़ का बजट अनुमोदित किया गया है। इसी के अनुमोदन की संभावना है। इस बार सफाई पर सबसे ज्यादा बजट प्रावधान की उम्मीद जताई जा रही है।

Read More : रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ 'सुरतरू' का समापन...देखिए तस्वीरें...

बोर्ड बैठक में बजट पर कम और शहर के अन्य मुद्दों पर ज्यादा चर्चा होने की संभावना है। कांग्रेस ही नहीं, भाजपा के पार्षद भी शहर को खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) करने से सन्तुष्ट नहीं हैं। ओडीएफ को लेकर गलत तथ्य पेश करने को लेकर दोनों ही दलों के पार्षद बोर्ड बैठक में अधिकारियों को घेरने की रणनीति में है।

Read More : हड़ताल से अस्पतालों की व्यवस्थाएं आई वेंटिलेटर पर...तस्वीरों में देखिए हालात...

पार्षदों का कहना है कि सर्वे के मुताबिक भी आधे ही शौचालय नहीं बने हैं, फिर कैसे शहर को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है। पार्षद अतुल कौशल, मोहम्मद हुसैन, दिलीप पाठक, प्रतिपक्ष नेता अनिल सुवालका ने कहा कि उनके वार्ड में आधे भी शौचालय नहीं बने हैं, केवल वाहवाही लूटने के लिए ओडीएफ कर दिया है। पार्षदों का कहना है कि ओडीएफ घोषित होने के बाद अब नियमानुसार शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहन राशि अब देय नहीं होगी। महापौर भी मान रहे हैं कि अभी भी कई लोग शौचालय बनाने से वंचित रह गए हैं। इसलिए बोर्ड बैठक में प्रोत्साहन राशि देने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी।

Read More : सुरताल में गायन-नृत्य ने ऐसा ड़ाला जादू कि नाच उठे दर्शक...देखिए तस्वीरें...

कांग्रेस पार्षदों ने रणनीति बनाई
बोर्ड बैठक में महापौर को घेरने को लेकर कांग्रेस पार्षदों की बैठक बुधवार को प्रतिपक्ष नेता अनिल सुवालका की अध्यक्षता में हुई। इसमें पार्षद दिलीप पाठक, मोहम्मद हुसैन मोम्दा, मोनू कुमारी आदि मौजूद थी।