7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कोटा

Accident: खाटूश्याम से श्योपुर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत 7 घायल

कोटा ग्रामीण के इटावा थाना क्षेत्र में शुक्रवार अल सुबह तेज रफ्तार निजी बस सडक़ पर बने स्वागत द्वार की दीवार से जा टकराई। दुर्घटना में एक 17 वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 यात्री घायल हो गए।

Google source verification

कोटा ग्रामीण के इटावा थाना क्षेत्र में शुक्रवार अल सुबह तेज रफ्तार निजी बस सडक़ पर बने स्वागत द्वार की दीवार से जा टकराई। दुर्घटना में एक 17 वर्षीय बालिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 यात्री घायल हो गए। घायलों में 2 गम्भीर घायलों को कोटा रैफर किया गया जबकि 5 घायलों का इटावा अस्पताल में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री कहते है मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते-देते नहीं थकूगा…

यात्रियों ने बताया कि निजी स्लीपर कोच बस मध्यप्रदेश के श्योपुर से रोजाना खाटूश्यामजी जाती और आती है। बस पूरी यात्रियों से भरी हुई थी। चालक बस के तेज गति से चला रहा था। कुछ यात्रियों ने इसका विरोध भी किया लेकिन चालक ने नहीं सुनी। शुक्रवार तडक़े करीब 4 बजे इटावा में कोटा रोड पर बने स्वागत द्वार से बस जा टकराई। दुर्घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार की आवाज सुन ग्रामीण दौड़े और बस में घायलों को बाहर निकाला। जिस समय दुर्घटना हुई उस समय बस में अधिकांश यात्री सो रहे थे।

यह भी पढ़ें : शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, मोबाइल चोरी की 26 वारदातें कबूल

दुर्घटना में मध्यप्रदेश के थाना श्योपुर ग्रामीण के अड़वाड़ निवासी 17 वर्षीय युवती आशा की मौत हो गई। जबकि 7 यात्री घायल हो गए। घायलों में बारां जिले के रामगढ़ निवासी लाड़ा बाई बसेड़ा (35) व गजानन्द बसेड़ा (23), इटावा के शहनावदा निवासी अशोक जांगिड़ (23), श्योपुर बड़ौदा निवासी विक्रम मीणा (16), श्योपुर निवासी जगदीश बैरवा (30), जगदीश (55) व मीराबाई बैरवा (45) घायल हो गए। बस में 30 यात्री सवार थे।