10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदल जाएगा C.A.D सर्किल का नाम, क्‍या होगा नया नाम, पढें खबर

दाऊदयाल जोशी की पुण्यतिथि पर न्यास अध्यक्ष ने दी सहमति , सीएडी सर्किल का नाम होगा वैद्य दाऊदयाल जोशी स्टैच्यु सर्किल

2 min read
Google source verification
CAD

कोटा .

वैद्य दाऊदयाल जोशी स्वभाव से सरल और सर्वसुलभ थे। उन्हें जनता के बीच देखा जाता था। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व में समानता थी, जिससे उन्होंने कुशल संगठनकर्ता बनकर हजारों कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी कर दी। वे कर्मकाण्डी, कर्मयोगी, स्वाभिमानी जननेता थे।

Read More: Pride of India: कोटा की बेटी अरूंधती ने अब सर्बिया में बिखेरी स्वर्ण की चमक, फिर से किया भारत का सीना चौड़ा

यह बात मंगलवार को सीएडी सर्किल स्थित वैद्य दाऊदयाल जोशी पार्क पर आयोजित सभा में नगर विकास न्यास के चेयरमैन रामकुमार मेहता ने कही। इस दौरान सीएडी सर्किल का नामकरण वैद्य दाऊदयाल जोशी स्टैच्यु सर्किल करने की मांग की तो उन्होंने इसके लिए सहमति दे दी।

Read More: Human Story: लालची बेटों ने मां को काल कोठरी और बाप को 3 साल तक बाथरूम में रखा बंद, एक हजार दिन तड़पते रहे बूढ़े मां-बाप

महापौर महेश विजय ने कहा कि दाऊजी पुस्तक का वह पन्ना है, जिसे पढ़कर भाजपा का हर कार्यकर्ता स्वच्छ और शुचितापूर्ण राजनीति का पाठ सीखता है। श्याम शर्मा ने कहा कि दाऊजी काजल की कोठरी से बेदाग निकलकर आए। राजेश बिरला ने कहा कि जोशी के द्वारा जनसंघ के रूप में कोटा में पौधा लगाया था, जो आज वट वृक्ष बन चुका है।

Read More: बेटों ने बरपाया मां-बाप पर कहर: कभी सूखी तो कभी नहीं मिलती खाने को रोटी, पीने को मिलता गंदा पानी

इस अवसर पर पूर्व महापौर सुमन श्रृंगी ने, पूर्व न्यास चैयरमेन हरिकृष्ण जोशी ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान आयोजित रक्तदान शिविर में 48 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।

Read More: Human Story: जिनके आगे-पीछे घूमते थे तीन-तीन नौकर, बेटों ने उन्हें एक हजार दिन तक मलमूत्र में सडऩे-मरने को छोड़ा

कार्यक्रम में उपमहापौर सुनीता व्यास, शहर भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय, प्रदेश मंत्री हीरेन्द्र शर्मा, पार्षद पवन अग्रवाल, मोहनलाल महावर सहित भाजपा और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।