
कोटा .
वैद्य दाऊदयाल जोशी स्वभाव से सरल और सर्वसुलभ थे। उन्हें जनता के बीच देखा जाता था। उनके व्यक्तित्व और कृतित्व में समानता थी, जिससे उन्होंने कुशल संगठनकर्ता बनकर हजारों कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी कर दी। वे कर्मकाण्डी, कर्मयोगी, स्वाभिमानी जननेता थे।
यह बात मंगलवार को सीएडी सर्किल स्थित वैद्य दाऊदयाल जोशी पार्क पर आयोजित सभा में नगर विकास न्यास के चेयरमैन रामकुमार मेहता ने कही। इस दौरान सीएडी सर्किल का नामकरण वैद्य दाऊदयाल जोशी स्टैच्यु सर्किल करने की मांग की तो उन्होंने इसके लिए सहमति दे दी।
महापौर महेश विजय ने कहा कि दाऊजी पुस्तक का वह पन्ना है, जिसे पढ़कर भाजपा का हर कार्यकर्ता स्वच्छ और शुचितापूर्ण राजनीति का पाठ सीखता है। श्याम शर्मा ने कहा कि दाऊजी काजल की कोठरी से बेदाग निकलकर आए। राजेश बिरला ने कहा कि जोशी के द्वारा जनसंघ के रूप में कोटा में पौधा लगाया था, जो आज वट वृक्ष बन चुका है।
इस अवसर पर पूर्व महापौर सुमन श्रृंगी ने, पूर्व न्यास चैयरमेन हरिकृष्ण जोशी ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान आयोजित रक्तदान शिविर में 48 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
कार्यक्रम में उपमहापौर सुनीता व्यास, शहर भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय, प्रदेश मंत्री हीरेन्द्र शर्मा, पार्षद पवन अग्रवाल, मोहनलाल महावर सहित भाजपा और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Updated on:
16 Jan 2018 09:33 pm
Published on:
16 Jan 2018 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
